Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीईओ बोले, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे शहर की लाइफ लाइन, तेजी से हो सुंदरीकरण

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:03 AM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने पीएम मोदी और सीएम योगी के आगामी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सौंदर्यीकरण और मरम्मत के निर्देश दिए ताकि शहर की छवि को सुधारा जा सके। 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया।

    Hero Image
    सेक्टर 16 ए के पास निरीक्षण करते सीईओ डॉ. लोकेश एम। सौ. नोएडा प्राधिकरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा उत्तर प्रदेश के शो विंडो है, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शहर की लाइफ लाइन है। यहां से गुजरने वाले लोगों के जहन में शहर की छवि झलकती है। इसलिए इसका सुंदरीकरण बहुत तेजी होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक स्तर के विजिटर 25 से 29 सितंबर को ग्रेटर नोएडा की ओर आएंगे और जाएंगे। इसमें तमाम वीआइपी भी शामिल रहेंगे। इसलिए एक्सप्रेसवे की सेंट्रल वर्ज पर उगी घास की कटाई, साइट में पेड्रो की छंटाई, दिशा सूचक साइनेज बोर्ड दुरुस्त कराए जाए। सड़क पर जहां जहां भी मिट्टी पड़ी है, उसको तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

    सड़क के गड्ढें को भरवाकर दुरुस्त कराया जाए। खराब स्ट्रीट लाइट तत्काल बदले। सेंटरवर्ज को पेंट कर खूबसूरत बनाया जाए, जो लोगों को आकर्षित कर सके। यह निर्देश नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने विभागीय अधिकारियों को दिया।

    वह मंगलवार को सड़क पर उतरे और ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होेने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। उससे पहले 19 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से तीनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली जानी है।

    ऐसे में सीएम व पीए के आगमन को लेकर शहर को चमकाने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू चल रही है। इसकी प्रगति का जायजा लिया। जहां जहां खामियों को देखा, उसे संबंधित विभागाध्यक्षों को बिुंदुवार नोट करवाकर काम पूरा कराने का निर्देश दिया।

    इस दौरान व सिविल, जनस्वास्थ्य, उद्यान, विद्युत यांत्रिकी, एनटीसी के अधिकारियों को लेकर सेक्टर-14 ए से सेक्टर-150 तक नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के दोनों ओर भ्रमण करने गए। इस मौके अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, महाप्रबंधक सिविल एसपी सिंह, अशोक कुमार अरोड़ा, उपमहाप्रबंधक सिविल विजय कुमार रावल, उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह, परियोजना अभियंता आरके शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।