UP Police Transfer: नोएडा में बड़ा फेरबदल, 6 अफसरों के हुए तबादले; देखें पूरी लिस्ट
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में छह पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। डॉ. प्रवीन रंजन सिंह को एडीसीपी यातायात और एडीसीपी कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मनीषा सिंह को एडीसीपी महिला सुरक्षा और साइबर अपराध की जिम्मेदारी दी गई है। अजीत कुमार सिंह अब नोएडा जोन के एसीपी द्वितीय होंगे जबकि हेमंत उपाध्याय एसीपी सेंट्रल नोएडा प्रथम के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतबुद्ध नगर कमिश्नरेट में बृहस्पतिवार को छह पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया। डा. प्रवीन रंजन सिंह को एडीसीपी (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, Additional Deputy Commissioner of Police) यातायात तैनात किया गया। इसके साथ उनके पास एडीसीपी कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी।
मनीषा सिंह को एडीसीपी महिला सुरक्षा व साइबर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, Assistant Commissioner of Police) स्तर पर अजीत कुमार सिंह को नोएडा जोन एसीपी द्वितीय बनाया गया है। अभी तक यहां का अतिरिक्त प्रभार एसीपी साइबर विवेक रंजन राय संभाल रहे थे।
वहीं, आंकिक व साइबर द्वितीय से हेमंत उपाध्याय को एसीपी सेंट्रल नोएडा प्रथम बनाया गया है। उनकी जगह तैनात एसीपी सेंट्रल नोएडा से राजीव कुमार गुप्ता को मुख्यालय, आंकिक व साइबर (न्यूमेरिकल डिपार्टमेंट, Numerical Department) द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।