Noida: मिस कॉल से दोस्ती..फिर प्यार, जून में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत; जनवरी में मिला कंकाल और आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी सोसायटी में रहने वाले लोगों के कपड़े प्रेस करने वाले युवक रंजीत की हत्या उसकी ही प्रेमिका नेहा ने अपने भाई माता-पिता व मामा के साथ मिलकर की थी। जून 2022 में हुई हत्या का पर्दाफाश आठ महीने बाद फरवरी 2023 में हुआ है।