Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हुई नोएडा पुलिस

    स्क्रैप माफिया रवि काना व उसकी महिला मित्र काजल को लेकर पुलिस न्यायालय के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि गैंगस्टर और सामूहिक दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज होने के बाद रवि काना अपनी पत्नी मधु व महिला मित्र काजल के साथ थाईलैंड भाग गया था। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था साथ ही रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

    By Manesh Tiwari Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 27 Apr 2024 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    रवि काना और उसकी महिला मित्र को पुलिस ले गई न्यायालय। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। स्क्रैप माफिया रवि काना व उसकी महिला मित्र काजल को लेकर पुलिस न्यायालय के लिए रवाना हो गई है।

    गौरतलब है कि गैंगस्टर और सामूहिक दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज होने के बाद रवि काना अपनी पत्नी मधु व महिला मित्र काजल के साथ थाईलैंड भाग गया था।

    ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, साथ ही रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। इस कारण वह अपने वीजा की अवधि नहीं बढ़ा पा रहा था।

    26 अप्रैल को काना को दिल्ली लाई थाईलैंड पुलिस

    थाईलैंड पुलिस ने उसको पकड़ने की सूचना नोएडा पुलिस को दी थी। नोएडा पुलिस व थाईलैंड पुलिस के बीच तीन दिनों से पत्राचार चल रहा था।

    शुक्रवार सुबह थाईलैंड पुलिस रवि काना जहाज से लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची और फिर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया था।

    एयरपोर्ट पहुंचकर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रवि को अपने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में रवि ने बताया है कि फरारी के दौरान वह पूरे समय थाईलैंड में ही रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें