Noida Police Encounter: नोएडा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
सेक्टर 24 थाना पुलिस और ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह के दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ सेक्टर 54 के जंगल के पास हुई जिसमें एक बदमाश वीरेंद्र कश्यप उर्फ बिंदु पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तमंचा कारतूस चाकू और चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद हुई है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 24 थाना पुलिस की ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों से रविवार रात सेक्टर 54 के जंगल के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान पीलीभीत के भदारी गांव के वीरेंद्र कश्यप उर्फ बिंदु के रूप में हुई। उसके साथी शाहजहांपुर धुलिया गांव के जसवंत सिंह के रूप में हुई।
दोनों वर्तमान में दिल्ली त्रिलोकपुरी में रह रहे हैं। दोनों के पास तमंचा, कारतूस, चाकू, चोरी की एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद हुई। दोनों नशे के आदी हैं, ट्रैक्टर ट्रॉली के अलावा बंद घरों से चोरी भी करते हैं, दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना क्षेत्र से ही चोरी किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।