नोएडा में फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने फेज वन में एक मकान पर छापा मारकर नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सरगना समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा: नोएडा के फेज वन थाना पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। पुलिस ने किराए के मकान में नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-15 के एक किराए के घर में फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं।
पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 60 फर्जी मार्कशीट, दो लग्जरी कार, एक स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपित लंबे समय से फर्जी मार्कशीट बनाकर छात्रों को बेचते थे। ये लोग अलग-अलग राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की मार्कशीट और डिग्री तैयार करते थे।
गिरोह का सरगना तकनीकी रूप से काफी दक्ष है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह नेटवर्क तैयार किया था। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी। इस कार्रवाई से फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।