Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 12:14 PM (IST)

    नोएडा पुलिस ने फेज वन में एक मकान पर छापा मारकर नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सरगना समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    किराए पर मकान लेकर चल रहे काला धंधा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा: नोएडा के फेज वन थाना पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। पुलिस ने किराए के मकान में नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-15 के एक किराए के घर में फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं।

    पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 60 फर्जी मार्कशीट, दो लग्जरी कार, एक स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

    पुलिस के अनुसार, आरोपित लंबे समय से फर्जी मार्कशीट बनाकर छात्रों को बेचते थे। ये लोग अलग-अलग राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की मार्कशीट और डिग्री तैयार करते थे।

    गिरोह का सरगना तकनीकी रूप से काफी दक्ष है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह नेटवर्क तैयार किया था। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं।

    पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी। इस कार्रवाई से फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें