Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Encounter: मुठभेड़ में ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, महिला सवारी से किया था छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 09:12 AM (IST)

    नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में महिला सवारी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। फेस टू थाना पुलिस ने फूल मंडी से चेकिंग के दौरान आरोपित को दबोचा है। आरोपित के पास से ऑटो तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। आरोपित ने ऑटो में सुनसान स्थान पर ले जाकर महिला सवारी के दुष्कर्म का प्रयास किया था।

    Hero Image
    आरोपित ने सेक्टर 88 में युवती से की थी छेड़छाड़। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले कन्नौज गुरुसहायगंज व इकोटेक तीन के 26 वर्षीय कुलदीप उर्फ सोनू को फेज टू थाना पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने 16 अगस्त को सूरजपुर से ऑटो में सवारी बनकर बैठी युवती से सेक्टर 88 में छेड़छाड़ की थी। पुलिस ऑटो नंबर से आरोपित तक पहुंची।

    डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शनिवार को थाना पुलिस टीम फूल मंडी के पास चेकिंग कर रही थी। कुलेसरा की तरफ से आ रहे ऑटो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक नहीं रुका। शक होने पर पुलिस टीम ने ऑटो चालक का पीछा किया।

    घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग

    ऑटो मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड होते हुए भागने लगा। जल्दबाजी में आगे मोड़ पर ऑटो पुलिया से टकरा गया। चालक ऑटो से उतरकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगा।

    पुलिस के पीछा करने और जवाबी कार्रवाई में बदमाश कुलदीप उर्फ सोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित को गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेजा गया।

    छेड़छाड़ व दुष्कर्म के सात मुकदमे

    पुलिस के मुताबिक आरोपित कुलदीप उर्फ सोनू महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करता है। उस पर छेड़छाड़, दुष्कर्म, धमकी देने, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं।