Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहांगीरपुरी की घटना के बाद अलर्ट पर नोएडा पुलिस, इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 08:31 AM (IST)

    Noida News नोएडा पुलिस ने कहा कि अगर किसी ने भ्रामक और सनसनीखेज या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सर्विलांस और इंटरनेट मीडिया पर निगरानी रखने वाली टीमें सतर्क कर दी हैं।

    Hero Image
    जहांगीरपुरी की घटना के बाद अलर्ट पर नोएडा पुलिस, इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

    नोएडा, जागरण संवाददाता। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हंगामा और तोड़फोड़ की घटना के बाद नोएडा पुलिस सतर्क हो गई है। रविवार को अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर गश्त करते रहे। साथ ही पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर जमा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी ने भ्रामक और सनसनीखेज या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सर्विलांस और इंटरनेट मीडिया पर निगरानी रखने वाली टीमें सतर्क कर दी हैं।

    एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों की पहचान कर कार्रवाई होगी। लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाह इंटरनेट मीडिया सहित अन्य जगहों पर न फैलाएं। उन्होंने सभी को आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

    शोभायात्रा में शामिल लोगों पर छतों और सड़क से होने लगा पथराव

    उल्लेखनीय है कि शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के दौरान एसआइ मेदालाल मीणा भी ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में शामिल लोगों पर छतों और सड़क से पथराव होने लगा। उन्होंने दूसरे पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। कुछ समय बाद जहांगीरपुरी सी ब्लाक की ओर से करीब एक हजार लोग तलवार और अन्य तेजधार हथियार लेकर कुशल चौक पर आए और लोगों पर वार करने लगे। कहीं लाठियां चल रही थीं तो कहीं से कांच की बोतलें व ईंट-पत्थर। मीणा ने बताया कि इस दौरान बच्चों और युवाओं के साथ महिलाएं भी पथराव कर रही थीं। साथ ही बांग्लादेशी भाषा में नारेबाजी भी कर रहे थे।

    उन्होंने यह भी बताया कि शोभायात्रा में शामिल लोग काफी दूर खड़े थे। पथराव करने के बाद बांग्लादेशी लोग ही आगे बढ़े व लोगों पर तलवारों से हमला किया। उन्होंने बताया कि उनके साथी पुलिस कर्मी के हाथ व कमर पर भी हमला किया गया था।