Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Plot Scheme 2025: नोएडा में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कीमत से लेकर लास्ट डेट तक फुल डिटेल

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:53 AM (IST)

    Noida Plot Scheme 2025 नोएडा प्राधिकरण ने 10 औद्योगिक प्लॉट योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 4 अगस्त थी। यह निर्णय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर याचिका के बाद लिया गया है। योजना में सेक्टर 7 8 10 80 और 162 में स्थित प्लॉट शामिल हैं जिनका आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से होगा।

    Hero Image
    Noida Plot Scheme 2025: नोएडा प्राधिकरण ने योजना की तिथि का आगे बढ़ाया

    जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida Plot Scheme 2025 : प्राधिकरण ने मंगलवार को 10 औद्योगिक प्लॉट की योजना में आवेदन करने वालों को एक मौका और दे दिया है। अब 14 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।

    14 जुलाई को लॉन्च हुई थी योजना

    14 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण के औद्योगिक विभाग ने योजना को लॉन्च किया था। इसमें चार अगस्त तक आवेदन करना था, लेकिन इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

    यह बदलाव एक इलाहाबाद हाई कोर्ट में लगी याचिका के बाद नोएडा प्राधिकरण ने लिया है। इसमें सेक्टर-10 के दो औद्योगिक प्लॉट को योजना से बाहर कर दिया गया है। इसमें जमा राशि को वापस करने की बात भी कही गई है। योजना में सभी प्लॉट 8000 वर्गमीटर से कम के है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के किस सेक्टर में हैं प्लॉट?

    इसमें चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जाना था, लेकिन तिथि में बदलाव हो गया है। आवंटन ई नीलामी के जरिये किया जाएगा। प्लॉट योजना से संबंधित जानकारी प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट Noidaauthoriityonline.in पर की जा सकती है।

    बता दें कि काफी लंबे से औद्योगिक प्लॉट की योजना नहीं आई थी। ऐसे में फेज-1 और फेज-2 में जमीन का सर्वे कराया गया। इसमें खाली प्लॉट को देखा गया। लैंड बैंक बनने के बाद काफी जमीन खाली मिली। हालांकि यह जमीन अलग-अलग सेक्टर में है।

    नीलामी से भरेगी प्राधिकरण की झोली

    ऐसे में अभी 10 औद्योगिक प्लॉट की योजना निकाली गई है। यह प्लॉट सेक्टर-7, 8,10, 80 और 162 है। सभी सेक्टर पुराने और सड़क मार्ग से बेहतर तरीके से जुड़े है। ऐसे में ई नीलामी के जरिये प्राधिकरण को एक अच्छा राजस्व मिलने की उम्मीद है।

    योजना के तहत सबसे छोटा औद्योगिक प्लॉट 111.48 वर्ग मीटर सेक्टर-8 में है, जिसका रिजर्व प्राइज 56 लाख रुपये रखा गया है। सबसे बड़ा प्लॉट सेक्टर-162 में 7430 वर्गमीटर का है। इसका रिजर्व प्राइज 16 करोड़ है। रिजर्व प्राइज के अनुसार सभी औ्रद्योगिक प्लॉटों की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) भी अलग-अलग है। योजना में हिस्सा लेने वालों को ईएमडी जमा करनी होगी।

    योजना के तहत औद्योगिक भूखंड की स्थित 

    सेक्टर संख्या एरिया वर्ग मीटर आरक्षित मूल्य (रुपये में) ईएमडी (रुपये में)
    सेक्टर-7 डी064 405.62 20418911 2041892
    सेक्टर-8 एफ133 एफ 111.48 5611904 561191
    सेक्टर-8 एफ016 1178.77 60822764 6082277
    सेक्टर-80 डी067 450 10013738 1001374
    सेक्टर-80 डी068 450 10013738 1001374
    सेक्टर-80 डी073 892.54 20345896 2034590
    सेक्टर-80 डी074 668 15227395 1522740
    सेक्टर-80 डी 105, 106, 107 1350 30773925 3077393
    सेक्टर-162 16 7430 157814241 15781425
    सेक्टर-162 16 ए 7430 161663386 16166339