Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में पीईटी परीक्षा में बैठा जालसाज; जब तक फिंगर प्रिंट का न मिलना पकड़ा गया; दे चुका था पूरा एग्जाम

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:53 PM (IST)

    नोएडा के आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल में पीईटी परीक्षा के दौरान एक संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़ा गया। पहली पाली में बायोमेट्रिक मिलान सही होने के बाद लखनऊ से सूचना मिलने पर दोबारा जांच में गड़बड़ी पाई गई। अभ्यर्थी परीक्षा लगभग पूरी कर चुका था लेकिन भागने में सफल रहा। पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    पीईटी परीक्षा में फिंगर प्रिंट का मिला नहीं होने पर पकड़ा गया अभ्यर्थी भाग निकला।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर 45 स्थित आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की पहली पाली में फिंगर प्रिंट के मिलान नहीं होने पर पकड़ा गया, अभ्यर्थी मौके से भाग निकला।

    अभ्यर्थी परीक्षा लगभग पूरी कर चुका था। स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक ने सेक्टर 39 कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

    सुबह की पहली पाली की परीक्षा के दौरान नोएडा के आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल में एक अभ्यर्थी की रेटिना और फिगंर प्रिंट एजेंसी को सही मिले। इसी बीच लखनऊ से केंद्र पर फोन आया कि अभ्यर्थी संदिग्ध हैं। टीम ने दूसरी बार जांच में फिंगर प्रिंट सही नहीं मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब तक परीक्षा लगभग समाप्त होने वाली थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने बताया कि उनके केंद्र में पहली पाली में अभ्यर्थी की जब बायोमैट्रिक कराई तो एजेंसी की रेंटिंग में 6.5 आया जो बिल्कुल सही थी। अभ्यर्थी परीक्षा देने लगा।

    संदिग्ध होने पर जब दूसरी बार बायोमैट्रिक कराई तो फिंगर प्रिंट नहीं मिले। इस बीच मुख्यालय से भी अभ्यर्थी संदिग्ध बताया गया। तब परीक्षा खत्म होने में कुछ ही मिनट बचे थे।

    उसे रोकने का प्रयास किया गया तो चकमा देकर भाग निकला। थाने में अभ्यर्थी के नाम पर तहरीर दी है। पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है। परीक्षा एजेंसी को भी प्रकरण की जानकारी दी गई है।

    आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल में एक संदिग्ध अभ्यर्थी की सूचना मिली है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक ने तहरीर दी है। मुख्यालय से फोन आने के बाद उसे पकड़ा जा रहा था। तब तक भाग गया। पहली बार बायोमैट्रिक सही मिली। जब लखनऊ से फोन आया तो दोबारा जांच में फिंगर प्रिंट सही नहीं मिले। विभाग की ओर से कार्रवाई कराई जा रही है।

    - राजेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

    यह भी पढ़ें- नोएडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पल्स पोलियो ड्यूटी के बाद भी वेतन नहीं, सीएम से शिकायत

    comedy show banner
    comedy show banner