Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औपचारिक उद्घाटन से पहले जनता ने खोल दिया नोएडा का केबल संस्पेंशन फ्लाईओवर, देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 09:18 PM (IST)

    सेक्टर-121 स्थित पर्थला गोलचक्कर पर बना केबल संस्पेशन फ्लाईओवर बनकर तैयार है लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन होना है। उससे पहले सोमवार को जनता ने खोल दिया। करीब एक घंटे तक यातायात संचालन के बाद प्राधिकरण अधिकारियों के निर्देश पर निर्माण कंपनी ने दोबारा से सीमेंटेड पाइप लगाकर बंद कर दिया।

    Hero Image
    औपचारिक उद्घाटन से पहले जनता ने खोल दिया नोएडा का केबल संस्पेंशन फ्लाईओवर।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-121 स्थित पर्थला गोलचक्कर पर बना केबल संस्पेशन फ्लाईओवर बनकर तैयार है, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन होना है। उससे पहले सोमवार को जनता ने खोल दिया और फर्राटा भरने लगे।

    करीब एक घंटे तक यातायात संचालन के बाद प्राधिकरण अधिकारियों के निर्देश पर निर्माण कंपनी ने दोबारा से सीमेंटेड पाइप लगाकर बंद कर दिया।

    बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने निर्माण कंपनी को 12 जून की डेड लाइन दी थी, ऐसे में फ्लाईओवर पर निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए कुछ कार्य को फाइनल टच दिया जा रहा थ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमेंट के पाइप को हटाते ही...

    सोमवार को निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार ने यहां लगे सीमेंट के पाइप को हटाया, लोगों ने समझा कि फ्लाईओवर संचालन के लिए खोला दिया गया है। पाइपों को पूरी तरह से नहीं हटाया गया लेकिन फिर भी बाइक सवारों ने खुद ही इस रास्ते की चौड़ाई बढ़कर अन्य वाहनों को फ्लाईओवर पर चढ़ा दिया, जिसका थोड़ी ही देर रमें वीडियो वायरल होने लगा।

    जैसे ही प्राधिकरण अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई, निर्माण कंपनी से संपर्क कर सीमेंटेड पाइप को लगवाकर फ्लाईओवर को बंद करा दिया। अभी फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर ट्रायल तक का काम शुरू नहीं हुआ है।

    सीएम योगी कर सकते हैं उद्घाटन

    हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कराया जा सकता है, जिसके लिए प्राधिकरण अधिकारियों की ओर से समय मांगा गया है। इसलिए फ्लाईओवर में फिनिशिंग का काम किया जा रहा है।

    इसके अलावा इसके नीचे गोलचक्कर बनाया जा रहा है, जिसका काम भी लगभग पूरा हो चुका है। शीर्ष अधिकारियों का आदेश मिलते ही इसको औपचारिक रूप से सप्ताहभर में खोला जा सकता है। वर्क सर्किल छह वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीन सलोनिया ने बताया कि निर्माण कंपनी के लोग कुछ कार्य के लिए फ्लाईओवर पर गए थे, पीछे से कुछ शरारती लोग चढ़ गए।

    28 केबिल पर लटकता फ्लाईओवर

    केबल संस्पेंशन फ्लाईओवर को करीब 220 गर्डर और तीन पिलर पर खड़ा किया गया है। 697 मीटर लंबा छह लेन का फ्लाईओवर 28 केबिल पर लटका है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। बीच वाला पिलर जमीन से 49 मीटर ऊंचाई पर है।

    इस परियोजना का काम दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाना चाहिए था। ऐसे में कुल लागत 81 करोड़ खर्च कर करीब डेढ़ साल देरी से इस परियोजना को पूरा किया गया है।