OYO Hotel ने बंगाली बाप-बेटे को नहीं दिया कमरा, हर कोई हैरान; बुकिंग कैंसिल की बताई ये बड़ी वजह
नोएडा के एक ओयो होटल में बंगाली पिता-पुत्र को बांग्लादेशी बताकर बुकिंग रद्द कर दी गई। स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आए पिता-पुत्र को रिसेप्शनिस्ट ने कथित तौर पर पुलिस निर्देशों का हवाला देते हुए रोका। ओयो प्रबंधन ने शिकायत मिलने पर होटल को सूची से हटा दिया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के एक ओयो होटल में बंगाल से आए पिता-पुत्र को बांग्लादेशी बताकर उनकी बुकिंग रद कर बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पिता ने ओयो प्रबंधन से होटल के रिसेप्शनिस्ट की शिकायत की है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की शिकायत मिलने से इनकार किया है।
अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन या थाने पर किसी युवक ने होटल प्रबंधन पर लिखित शिकायत नहीं मिली है। युवक और उनका 14 साल का बेटा नोएडा में स्केटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने आए थे। बेटा राष्ट्रीय स्तर का स्केटर है।
बांग्लादेशियों को रूम नहीं देते...
उन्होंने बंगाल से नोएडा आकर यहां रुकने के लिए पहले ही ओयो होटल में बुकिंग की थी। वह जब सेक्टर-44 के ओयो होटल में पहुंचे तो वहां रिसेप्शनिस्ट ने पिता-पुत्र को देखकर बांग्लादेशी बता दिया।
उन्होंने एतराज किया तो रिसेप्शनिस्ट ने दोनों की बुकिंग रद कर तर्क दिया कि स्थानीय पुलिस ने बांग्लादेश, पंजाब और जम्मू एंड कश्मीर के लोगों को होटल में 15 अगस्त तक न रोकने के निर्देश दिए हैं। इस पर उन्होंने ओयो प्रबंधन को शिकायत करने के लिए कहा तो आरोपित को जबरन होटल से बाहर निकालने की धमकी दी।
इस पर पीड़ित ने कहा कि वह बांग्लादेश से नहीं, बल्कि बंगाल से है। उनके पास पहचान पत्र भी है। बावजूद इसके उन्हें दूसरे होटल में जाने के लिए बाध्य किया। मजबूरी में पिता-पुत्र दोनों सेक्टर- स्केटिंग चैंपियनशिप के आयोजन स्थल से काफी दूर सेक्टर-49 में जाकर रुके। ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया कि एक जनपद में होटल प्रबंधन के लिए दो नियम किस आधार पर हैं।
ओयो ने लिया एक्शन
उधर, ओयो प्रबंधन ने होटल को अपनी सूची से बाहर कर दिया है। डीसीपी यमुना प्रसाद का कहना है कि इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। किसी व्यक्ति ने शिकायत भी नहीं दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।