Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में PCR पर काल नहीं मिलने पर घायल की मदद से लिए युवक ने ट्विटर पर UP पुलिस से लगाई गुहार

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 12:10 PM (IST)

    नोएडा में शुक्रवार रात को सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को वाहन सवार ने टक्कर मार दी। घायल ने कई बार डायल 112 मिलाकर यूपी पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन काल नहीं मिला। इसके बाद एक युवक ने ट्वीट के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी।

    Hero Image
    नोएडा में डायल-112 पर काल नहीं मिलने पर घायल युवक की मदद से लिए ट्विटर पर पुलिस से लगाई गुहार।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर पैदल जा रहे युवक को घायल कर दिया। घटनास्थल के पास से गुजर रहे एक ट्वीट कर्ता मंजुला ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया कि उन्होंने डायल-112 पर कई बार यह बताने के लिए काल की कि सेक्टर-93 ए स्थित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया सेल ने देर रात पुलिस का मामले से कराया अवगत

    काल नहीं मिलने पर ट्वीट कर्ता ने घायल को मदद पहुंचाने के लिए ट्विटर पर यूपी पुलिस से शिकायत की। यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से रात 11 बजकर 34 मिनट पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को ट्विटर के माध्यम से उपरोक्त जानकारी साझा की गई। जिसपर तत्काल कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ट्विटर हैंडल को आपरेट कर रहे मीडिया सेल के द्वारा फेज दो कोतवाली प्रभारी को मामले से अवगत कराया गया।

    इसके बाद पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और घायल को मदद के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

    मृतक के पास से नहीं मिला कोई दस्तावेज: पुलिस

    कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घायल के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी पहचान की जा सके। आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि स्वजन को घटना की जानकारी दी जा सके। युवक के सिर और पैर के अलावा शरीर के अलग-अलग हिस्से में चोट लगी थी। वाहन और चालक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।