नोएडा में बसेगा ओलिंपिक विलेज, रिक्रिएशनल श्रेणी में आएगी भूखंड योजना; जानें पूरा अपडेट
यमुना प्राधिकरण जल्द ही मनोरंजन श्रेणी में भूमि आवंटन शुरू करेगा। 18 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में योजना को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा जिससे गोल्फ को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण रिक्रिएशन श्रेणी में जमीन आवंटन जल्द शुरू करेगा। प्राधिकरण 18 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में रिक्रिएशनल श्रेणी की योजना लाने का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रखेगा। इससे प्राधिकरण क्षेत्र में गोल्फ कोर्स, हैबिटेट सेंटर जैसी परियोजनाओं का रास्ता साफ हो जाएगा।
यमुना प्राधिकरण ने रिक्रिएशनल श्रेणी को छोड़कर अन्य श्रेणी में भूखंडों का आवंटन किया है, लेकिन शहर के मनोरंजन समेत अन्य गतिविधियों को शुरू करने के लिए प्राधिकरण ने इस श्रेणी में भी भूखंड योजना लाने का फैसला किया है।
मास्टर प्लान में रिक्रिएशनल श्रेणी में पांच हजार हेक्टेयर जमीन आरक्षित है। इसमें ओलिंपिक विलेज, गोल्फ कोर्स, हैबिटेट सेंटर, कंवेंशन सेंटर, मनोरंजन पार्क आदि विकसित किए जाएंगे।
यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि बोर्ड से स्वीकृति के बाद रिक्रिएशनल श्रेणी में चरणबद्ध ढंग से ढांचा विकसित किया जाएगा। शहर को बसाने के लिए लोगों की जरूरत, मनोरंजन, खेल गतिविधियों के लिए बुनियादी ढांचा विकसित होना जरूरी है।
प्राधिकरण के सेक्टरों में उद्योग स्थापित हो रहे हैं, बिल्डर व सेक्टर में आवासीय इमारतों का निर्माण हो रहा है। शहर में लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रिक्रिएशन श्रेणी में भूखंड योजना की शुरुआत की जाएगी।
क्लब आदि बनने से लोगों को सामुदायिक गतिविधियों का हिस्सा बनने में मौका मिलेगा। आयोजनों के लिए स्थान उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।