ग्रेटर नोएडा में 35 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, एक क्लिक में पढ़िए अपडेट
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 10 में 3700 करोड़ रुपये के निवेश से 35 हजार रोजगार सृजित होंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर समेत दस इकाइयों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। सेक्टर संतृप्त हो गया है और नए निवेश के लिए अन्य सेक्टरों में जमीन खरीदी जा रही है। प्राधिकरण उद्योगों की मांग को पूरा करने के लिए नए सेक्टर विकसित कर रहा है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण का सेक्टर दस 35 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार का ठिकाना बनेगा। सेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर समेत दस इकाइयों को औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया गया है। इन इकाइयों के जरिये सेक्टर में करीब 3700 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
प्राधिकरण ने सेक्टर में 576 एकड़ जमीन आवंटित की है। इसके साथ ही सेक्टर पूरी तरह से संतृप्त हो गया है। नई इकाइयों के लिए सेक्टर में आवंटन के लिए अब जमीन नहीं बची है। प्राधिकरण ने अन्य निवेश प्रस्तावों पर जमीन आवंटन के लिए नए सेक्टरों में जमीन क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर दस में जिला प्रशासन के जरिये जमीन का अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही जमीन के आवंटन की प्रक्रिया भी की गई। हैवेल्स इंडिया की अगुआई में विकसित होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में सात इकाइयों को भूखंड आवंटित किए गए हैं।
इसमें हैवेल्स इंडिया को 50 एकड़, आरिआनप्रो तोशी आटोमेटिक सिस्टम प्रा. लि., पॉलीनामस इंडस्ट्रीज प्रा. लि., दक्ष किसान सेवा केंद्र, अंबर इंटरप्राइजेज लि. व आडिटेक सेमीकंडक्टर्स प्रा. लि. को भूखंड आवंटित किए हैँ।
ट्रैक्टर का निर्माण एवं उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कार्ट कुबोटो के साथ पाइन वैली वेंचर्स प्रा. लि., मिंडा कारपोरेशन लि. के लिए 230 एकड़ जमीन आरक्षित की गई हैं।
यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि सेक्टर दस में उपलब्ध पूरी जमीन कंपनियों को आवंटित या उनके लिए आरक्षित हो चुकी है। ये कंपनियां 3700 करोड़ का निवेश करेंगी। इकाइयां स्थापित होने से इनमें 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उद्योगों की मांग पूरी करने के लिए विकसित हो रहे नए सेक्टर
उद्योगों की जमीन की मांग पूरी करने के लिए यमुना प्राधिकरण नए सेक्टर विकसित कर रहा है। ये सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक होने के साथ ही मास्टर प्लान 2041 में नियोजित किए गए हैं। इन सेक्टर में 4ए, 5ए, 5, 6, 7, 8बी, 8सी, 8 डी शामिल हैं। सेक्टर पांच आवासीय और अन्य सेक्टर औद्योगिक हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।