Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यीडा की औद्योगिक भूखंड योजना कल होगी समाप्त, तो कुछ अगस्त तक चलेंगी; पढ़ें पूरा अपडेट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:43 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण की उद्योग और अस्पताल भूखंड योजनाएं जल्द समाप्त हो रही हैं। इनमें औद्योगिक अस्पताल स्कूल और मेडिकल डिवाइस पार्क की योजनाएं शामिल हैं। औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा: यमुना प्राधिकरण की भूखंड योजनाएं जल्द होंगी समाप्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की उद्योग व अस्पताल के लिए भूखंड योजनाएं बृहस्पतिवार को समाप्त हो जाएंगी। चार भूखंड योजनाएं अगस्त में समाप्त होंगी।

    इसके साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क की भूखंड योजना भी छह अगस्त को समाप्त होगी। औद्योगिक भूखंड याेजना में आठ हजार वर्गमीटर तक के भूखंडों का ई नीलामी से आवंटन होगा।

    औद्योगिक भूखंड योजना में आठ हजार वर्गमीटर के छोटे, आठ हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंड के अलावा मिश्रित श्रेणी के भूखंड हैं। आठ हजार वर्गमीटर के बड़े आकार के पांच भूखंड, आठ हजार वर्गमीटर तक के 37 भूखंड, मिश्रित श्रेणी के 19 भूखंडों का आवंटन योजना के तहत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अस्पताल के लिए चार और चाइल्ड वेलफेयर एंड मेटरनिटी सेंटर के लिए एक भूखंड की योजना भी 31 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। अगले माह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दस भूखंड, विश्वविद्यालय समेत संस्थागत श्रेणी के लिए पांच भूखंड और नर्सिंग स्कूल, क्रेच के लिए छह भूखंड की योजना बीस अगस्त को समाप्त होगी।

    मंगलवार को लांच की गई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के लिए नौ भूखंड की योजना 28 अगस्त को समाप्त होगी। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि ई नीलामी से आवंटित होने वाले भूखंड के लिए तिथियों का निर्धारण जल्द हो जाएगा।

    मेडिकल डिवाइस पार्क में 21 भूखंड का आवंटन होगा। इसमें 16 भूखंड एक हजार वर्गमीटर, 2100 वर्गमीटर के पांच भूखंड की योजना भी छह अगस्त को समाप्त होगी। मेडिकल डिवाइस पार्क में पहले ही 89 भूखंडों का आवंटन हो चुका है।