ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका, ई-नीलामी से आवंटन करेगा YEIDA; 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू
यमुना प्राधिकरण ने संस्थागत श्रेणी में 15 भूखंडों की योजना शुरू की है जिसमें शैक्षिक संस्थानों के लिए आवंटन किया जाएगा। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 10 भूखंड सेक्टर 17 18 20 और 22ई में हैं जबकि उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 5 भूखंड सेक्टर 17ए 22ई और सेक्टर 13 में हैं। आवेदन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने संस्थागत श्रेणी में 15 भूखंडों की योजना निकाली है। अलग -अलग सेक्टर में इन भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। ई नीलामी से भूखंडों का आवंटन होगा। प्राधिकरण ने योजना में आवेदन के लिए एक माह का समय दिया है। एक जुलाई से योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
यमुना प्राधिकरण के आवासीय एवं संस्थागत श्रेणी में शैक्षिक संस्थान व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए दस भूखंड की योजना निकाली गई हैं। यह भूखंड सेक्टर 17, 18, 20 व 22 ई में हैं।
आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी
वहीं विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पीजी कॉलेज, मैनेजमेंट एवं तकनीकी इंस्टीट्यूट, वोकेशनल कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉलेज एवं एकेडमी, इंटीग्रेडेट रेजिडेंशियल स्कूल, रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर के लिए पांच भूखंड सेक्टर 17ए, 22 ई व सेक्टर 13 में हैं। इनके लिए भी आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए चार सितंबर को नीलामी की जाएगी। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि संस्थागत श्रेणी में भूखंड आवंटन से यीडा सिटी में शैक्षिक, खेल एवं अनुसंधान की गतिविधियों का ढांचा विकसित होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।