नोएडा में मकान से तार चोरी करने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों के पैर में लगी गोली
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में पुलिस और तार चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दो बदमाशों अनुज और सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया जिनके पैर में गोली लगी है। उनके कब्जे से तमंचे कारतूस बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और 25 किलो बिजली का तार बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार दोनों शातिर चोर हैं और पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस की रविवार रात निर्माणाधीन मकान से तार चोरी करने वाले मोटरसाइिकल सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों की पहचान जिला मेरठ परिक्षित गढ़ कस्बे के अनुज व गांव तोफापुर के सलाउद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस समेत घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल व 25 किलोग्राम बिजली की फिलिंग का तार बरामद किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों शातिर चोर है। अनुज के खिलाफ मेरठ में छह व सलाउद्दीन के खिलाफ चार मामले दर्ज है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने कुछ दिनों पहले निर्माणाधीन मकान से बिजली फिटिंग के तार चोरी किए थे।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सूरजपुर स्थित एमटेक निर्माणाधीन फैक्ट्री के समीप पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी तिलपता गोलचक्कर की तरफ से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पिछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।