Noida Crime: साले ने की थी जीजा की जहर देकर हत्या, बहन की पिटाई से था नाराज
जारचा पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है जिस पर अपने भाई के साथ मिलकर पति को जहर देकर मारने का आरोप है। एक साल पहले मुठियानी गांव में शमशाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई थी। मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।

संवाद सहयोगी, दादरी। भाई के साथ मिलकर पति को जहर देकर हत्या करने की आरोपित पत्नी को जारचा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस महिला के भाई को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एक साल पहले मुठयानी गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। उसकी पहचान शमशाद निवासी मुठायानी के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर बिसरा जांच के लिए भेजा था। उस वक्त मामले की कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गयी थी।
साला पहले जा चुका जेल
शमशाद की पहली पत्नी के बेटे, जो घटना के दौरान मलेशिया में था, वहां से लौटकर आठ माह बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । मृतक के बिसरा की जांच में जहर खाने से मौत होना सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
जांच में शमशाद के साला ईनाम की भूमिका सामने आई थी, पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि शराब पीने के दौरान बहनोई को जहर देकर हत्या की थी । पुलिस ने ईनाम को मुठयानी स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । पुलिस जांच में पाता चला कि शमशाद की हत्या के षडयंत्र में मृतक की दूसरी पत्नी इमराना का भी हाथ था। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार किया कर लिया। ।
शराब में मिला दिया था जहर
कोतवाली प्रभारी जारचा सुमनेश कुमार ने बताया कि बिसरा में जहर से मौत होने की पुष्टि होने के बाद मृतक के बारे में जानकारी की गई तो सामने आया कि शमशाद मूलरूप से रजापुर गाजियाबाद का निवासी था। पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसने ईनाम की बहन से शादी कर मुठयानी में घर जमाई बनकर रहने लगा।
आरोप है कि वह शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। आये दिन मारपीट करने को लेकर बहन का दुख भाई को बर्दाश्त नहीं हुआ। शमशाद को रास्ते से हटाने के लिए दोनों बहन भाई ने योजना बनाई। ईनाम एक दिन बहनोई को लेकर गांव के पास रजवाहे पर ले गया। दोनों ने शराब पी।
इसी दौरान शमशाद की शराब में मौका देखकर जहर मिला दिया। मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर छोड़ दिया। कुछ देर बाद शमशाद की तबीयत बिगड़ने पर उसे दादरी के निजी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उस दौरान कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी । मृतक के पहली बीबी के बेटे अमान ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका एक साल बाद पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने ईनाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मृतक कि पत्नी को शनिवार को गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।