Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में नकली कागज दिखा बेच दिया 12 करोड़ का फ्लैट, पुलिस ने मास्टरमाइंड को धर दबोचा

    नोएडा पुलिस ने 12 करोड़ रुपये के फ्लैट फर्जीवाड़े के मामले में 50 हजार के इनामी प्रकाश झा को गिरफ्तार किया है। वह चार साल से फरार था। आरोप है कि उसने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाकर फ्लैट बेचे और कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 28 May 2025 10:34 PM (IST)
    Hero Image
    सेक्टर 63 थाना पुलिस की गिरफ्त में 50 हजार का ईनामी प्रकाश झा। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर 12 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचकर धोखाधड़ी के मामले में 50 हजार के इनामी प्रकाश झा को गिरफ्तार किया है। वह चार वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस उसके साथी नवनीत कौर, गौरव शर्मा, विशाल कटियार को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि दिल्ली मुंडका के एकता अपार्टमेंट में निवासी प्रकाश झा यहां सेक्टर-63 की एससीसी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 2011 से एक्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत था। इसमें आवासीय फ्लैट बनाकर उनका विक्रय किया जाता है।

    आरोप है कि प्रकाश झा ने साथी नवनीत कौर, गौरव शर्मा और विशाल कटियार के साथ मिलकर कम्पनी के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। फिर फ्लैट खरीदारों के नाम पंजीकृत विक्रय विलेख बिना एसओपी का पालन कर उनका निष्पादन कर दिया।

    इस तरह आरोपितों ने करीब 12 करोड़ रूपये का गबन किया था। इतना ही नहीं, आरोपितों ने बिल्डर की कंपनी को बिना नोटिस दिए नौकरी छोड़ दी। मालिक ने संपर्क किया तो फाेन बंद कर लिया। तभी से आरोपित जगह-जगह छिप रहा था।

    आरोपित प्रकाश ने कंपनी को ब्लैकमेल करने की नियत से गोपनीय जानकारी भी अन्य जगह मेल कर दी। इस मामले में 2021 में मामला दर्ज हुआ था। पता चला है कि उसके खिलाफ दिल्ली राजौरी गार्डन थाने में भी मामला दर्ज है।