Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भौकाल टाइट रखने के लिए चुका रहे लाखों रुपये, नोएडा में VIP नंबर के लिए लगी 18 लाख की बोली

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:09 AM (IST)

    VIP Number Auction नोएडा में वीआईपी नंबरों के लिए होड़ मची है। 0009 नंबर के लिए 18 लाख और 0001 नंबर के लिए 16 लाख की बोली लगी। अन्य नंबरों जैसे 0007 और 9090 के लिए भी लाखों की बोलियां लगीं। अधिकारियों ने फेक बिडिंग पर नजर रखने की बात कही है।

    Hero Image
    वीआईपी नंबर के लिए फिर शुरू हुई होड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में वीआईपी नंबर की बोली लाखों में लग रही है। वीआईपी नंबर लेने की होड बोली में साफ नजर आती है। 0009 नंबर लेने के लिए वाहन मालिकों ने 18 लाख रुपये बोली लगा दी है। यही नहीं 0001 नंबर के लिए बोली 16 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कई और अन्य नंबर हैं जिनपर लाखों रुपये की बोली वाहन मालिकों ने लगा दी है। नंबरों की चाहत वाहन स्वामियों के सर चढ़ कर बोल रही है। बता दें कि यूपी-16 बीएफ सीरीज के लिए बीते शुक्रवार अगस्त से बोली शुरू हुई थी।

    0007 नंबर के लिए लगी 10 लाख रुपये बोली

    बोली लगते -लगते इतना अधिक तक पहुंच गई है। इसी सीरीज के 0007 नंबर के लिए 10 लाख रुपये बोली लगाई गई है। वहीं 9090 नंबर के लिए 5.5 लाख रुपये तक बोली लगा दी गई है। 0002 नंबर की बात करें तो 4.43 लाख रुपये की बोली लगा दी गई है।

    वहीं 7000 और 9000 नंबर के लिए बोली दो-दो लाख से अधिक की लगाई गई है। बता दें कि इन नंबरों के लिए अक्सर ऐसा क्रेज देखने को मिलता ही है।

    उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि फेक बिडरों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। इस पर पूर्ण रूप से रोक लग सके इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है।