8 दिन से अंधेरे में डूबा ग्रेटर नोएडा का बादलपुर गांव, आक्रोशित लोगों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन
बादलपुर गांव में पिछले आठ दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों ने धूममानिकपुर बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाह ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, दादरी। दादरी धूममानिकपुर विद्युत खंड के अंतर्गत आने वाले बादलपुर गांव में पिछले आठ दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। भड़के ग्रामीणों ने मंगलवार को एकत्र होकर धूममानिकपुर बिजलीघर पर पहुंचकर अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार के कार्यालय पर प्रर्दशन किया। मौके पर कोई अधिकारी नहीं मिला।
ग्रामीणों का आरोप है कि उल्टे अधिकारियों ने पुलिस को बुलाकर ग्रामीणों को डराने का काम किया। कुछ देर प्रर्दशन के बाद फोन पर निगम अधिकारियों ने एक दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया, जिसके के बाद सभी ग्रामीण लौट गए।
भीषण गर्मी से बिगड़ी लोगों की हालत
बादलपुर निवासी भीम, अंकुर, ज्ञान, संजय फौजी ने बताया कि 21 मई को आई आंधी तूफान के बाद से मंगलवार तक एक सप्ताह का समय बीतने के बाद भी विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। भीषण गर्मी में लोगो का बुरा हाल है। इन्वर्टर बंद पड़े हैं।
लोगों के मोबाइल बंद होने से दीन दुनिया से कट गए हैं। पीने के पानी से लेकर आटा चक्की बंद पड़ी है जिस कारण आटा बाजार से खरीदा कर खाने को ग्रामीण मजबूर हो गए हैं। निगम अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की बात करते हैं, तो जवाब मिलता है कि लाइन में फाल्ट है। ठीक कर रहे हैं।
निगम अधिकारियों ने मांगा एक दिन का समय
एक सप्ताह का समय बीतने के बाद लोगों के धैर्य ने जवाब दे दिया। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर धूममानिकपुर बिजलीघर पर प्रर्दशन किया। आरोप है सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दो घंटे प्रदर्शन करने पर निगम अधिकारियों ने फोन पर एक दिन का समय विद्युत आपूर्ति सुचारु करने को मांगा, जिसपर सभी ग्रामीण लौट गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि निगम अधिकारियों ने मौके पर आकर लोगो की समस्या नहीं सुनी। फोन पर पुलिस बुलाकर दबाव बनाने का प्रयास किया। इस दौरान आकाश नागर, परसी गुर्जर, अमित, अंकित, मैकी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।