Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: गाड़िया चोरी कर नंबर प्लेट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार

    नोएडा फेज वन पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 11 बाइक और चार स्कूटी बरामद हुई हैं। ये गिरोह एनसीआर में वाहनों को चुराकर सस्ते दामों पर बेचता था। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर पहले से ही 18 मुकदमे दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है।

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    फेज-1 थाना पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोरी के आरोपित। सौ. मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कंपनी कार्यालय, बाजार व पार्कों के आसपास खड़े वाहनों को चोरी कर और नंबर प्लेट तोड़कर बेचने वाले गिराेह का फेज वन थाना पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश किया। बाइक सवार सरगना समेत दो बदमाश वाहन चोरी करने जाने के दौरान सेक्टर आठ में पुलिस टीम के हत्थे चढ़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली से चोरी 11 बाइक व चार स्कूटी बरामद हुईं। दोनों पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। नोएडा पुलिस को वाहन चोरी की शिकायत मिल रही हैं। पुलिस टीम वाहन चोरों की पहचान और तलाश में जुटी हैं।

    फेज वन थाना पुलिस ने सेक्टर आठ में झुंडपुरा बार्डर के पास से चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे। दोनों को रूकने का इशारा किया तो वह बचकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने कुछ दूरी पर जाकर दोनों को दबोच लिया।

    डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि दोनों की पहचान नोएडा सेक्टर नौ स्थित जेजे कॉलोनी के बंटी और नसीम उर्फ कंचन के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि दोनों शातिर किस्म के बदमाश है। बंटी गिरोह का सरगना है।

    वह एनसीआर में चोरी के वाहन से एकांत में काफी समय से खड़े दो पहिया वाहनों की रेकी करते हैं। मौका पाकर दो पहिया वाहन पर हाथ साफ कर ले जाते हैं। चोरी के वाहनों को आसपास ही सुनसान जगह जैसे पार्क की झाड़ियों, बेसमेंट आदि जगह पर नंबर प्लेट तोड़कर छिपा देते हैं।

    फिर ग्राहक ढूंढकर चोरी के वाहनों को पांच से 10 हजार रुपये तक बेच देते हैं। इससे मिलने वाली रकम को आपस में आधा-आधा बांट लेते हैं। इससे ही अपना खर्चा चलाते हैं और शौक पूरे करते हैं।

    वाहन चोरी में आएगी कमी

    एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पर चोरी, आबकारी, एनडीपीएस के नौ-नौ मुकदमे दर्ज हैं। इनके पकड़े जाने से गाजियाबाद, दिल्ली व नोएडा में हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगेगा। उन्होंने अन्य वाहन चोर गिरोह पर भी शिकंजा कसने पर जोर दिया है।