नोएडा वाले ध्यान दें! वाहन चलाने से पहले ये चीजें कर लें चेक, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
नोएडा में भीषण गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। वाहन की हवा पानी तेल और इंजन की जांच कराने की सलाह दी गई है ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा। भीषण गर्मी में वाहन की हवा, पानी, तेल के साथ इंजन आदि की जांच कराने के बाद ही सड़क पर निकलें। वाहन में फिटनेस संबंधी छोटी सी लापरवाही जान पर बन सकती है। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों से इसका पालन करने पर जोर दिया है।
ताकि गर्मी में वाहनों में आग लगने जैसी घटनाएं नहीं हों। उन्होंने वाहन में आग लगने पर तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देने की सलाह दी है। सड़क, चौराहे पर तैनात यातायात कर्मी से भी मदद लेने पर जोर दिया है।
डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। दिन के समय गर्मी भी अपने चरम पर पहुंच रही है। कंक्रीट की सड़क के चलते तापमान ज्यादा महसूस होता है।
लगातार चलने से वाहन का इंजन भी गर्म हो जाता है। गर्मी के मौसम में वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। इससे बचने के लिए सतर्कता बरती जाए तो इस तरह की परेशानी से बचा जा सकता है।
सड़क पर वाहन निकालने से पहले उसकी फिटनेस अवश्य जांच करा लें। वाहनों के टायरों की दशा, एयर कंडीशनर, वायरिंग, रेडिएटर में कूलेंट, पानी का विशेष ध्यान रखें। सही प्रकार से जांच कराने के बाद ही वाहन से यात्रा करें।
किसी भी हाल में वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएं। वाहन में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलें। लगातार लंबी दूरी तक वाहन नहीं चलाएं, रास्ते में रूककर वाहन को ठंडा करें। इससे वाहन का तापमान नियंत्रित हो जाएगा।
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वाहन में अग्निशमन यंत्र भी साथ रखें। उधर, उन्होंने चालकों से हीट वेव को लेकर भी सतर्कता बरतने पर जोर दिया है। समय-समय पर पानी का सेवन करने, नींबू, ओआरएस, इलेक्टोरल का उपयोग कर स्वयं को हाइड्रेंट रखने की अपील की है।
मदद के लिए करें सूचित
डीसीपी से ने बताया कि जिले के मुख्य मार्गों पर चलते वाहनों में आग लग जाती है। इस वजह से वहां पर ट्रैफिक जाम लगने की संभावना भी रहती है। तत्काल 9971009001 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। इससे न केवल पीड़ित को मदद मिलेगी बल्कि लोगाें को यातायात संबंधी परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।