Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा में सीवर टैंक में सफाई करते गिरे दो सफाईकर्मियों की मौत, पुलिस ने ठेकेदारों को दबोचा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:55 AM (IST)

    नोएडा के सेक्टर-115 में सीवर टैंक की सफाई करते समय दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदारों पर बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों ठेकेदारों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों की पहचान विकास और खुशहाल के रूप में हुई है जो चचेरे भाई थे और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

    Hero Image
    नोएडा सेक्टर 113 थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपित दो ठेकेदार। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, नोएडा। देश-प्रदेश के प्रमुख प्राधिकरण में गिने जाने वाले नोएडा प्राधिकरण में सीवर टैंक की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मी चचेरे भाईयों की मौत होना सामने आया है। दोनों भाई ठेकेदार के निर्देशन में सेक्टर 115 स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन पर 25 फुट गहरे टैंक की शनिवार शाम को सफाई कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन का आरोप है कि सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं होने से दोनों बहोश होकर टैंक में गिर गए और दोनों को मृतावस्था में टैंक से बाहर निकाला गया। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर दोनों ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    अलीगढ़ के महुआखेड़ा गांव के रहने वाले विकास और उसका चचेरा भाई खुशहाल दोनों सफाई कर्मी थे। दोनों अपने-अपने परिवार संग सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव में किराये पर रहते थे। दोनों ठेकेदार पुष्पेंद्र और अजीत के अधीन सीवर टैंक और नाली सफाई का काम करते थे।

    स्वजन के मुताबिक शनिवार दोपहर को ठेकेदार पुष्पेंद्र ने दोनों को सेक्टर 115 स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन पर बुलाया था। यहां सीवर टैंक की सफाई कराने को बोला। दोनों टैंक में बिना सुरक्षा उपकरण के ही उतरकर काम करने लगे।

    एक तो गर्मी और टैंक के अंदर गैस बनने से दोनों बेहोश होकर टैंक में गिर गए। आसपास काम कर रहे स्टाफ ने इसकी जानकारी ठेकेदार, स्वजन और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर स्वजन भी पहुंच गए।

    खुशहाल के भाई ब्रिजेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार बिना मानकों के काम काम करा रहा था। आरोप है कि ठेकेदार ने बिना रस्सी बांधे ही उसके भाईयों को सीवर टैंक साफ करने के लिए उतार दिया था। अगर दोनों भाईयों के पास उपकरण होते तो उनकी जान नहीं जाती है।

    उधर, ब्रिजेश ने बताया कि खुशहाल और विकास शादीशुदा थे। खुशहाल के पांच और दो साल की दो बेटी हैं, जबकि विकास के चार साल की एक बेटी है। दोनों की पत्नी गर्भवती हैं। दोनों की मौत स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर ठेकेदार पुष्पेंद्र और अजीत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, श्रम मेहतर के रूप में रोजगार प्रतिषेध व पुनर्वास अधिनियम 2013 की 7/9 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।