Greater Noida: कोतवाली में तैनात रहे दो होमगार्ड का प्रदेश पुलिस में चयन, पुलिसकर्मियों ने दी बधाई
ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली में तैनात दो होमगार्डों का उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हुआ है। पुलिसकर्मियों और साथी होमगार्डों ने उन्हें बधाई दी और प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। दोनों होमगार्ड अपने पिता की मृत्यु के बाद आश्रित के तौर पर भर्ती हुए थे और वर्तमान में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी और सूरजपुर न्यायालय में ड्यूटी कर रहे थे।

संवाद सहयोगी जागरण जेवर। ग्रेटर नोएडा में जेवर कोतवाली में तैनात रहे दो होमगार्ड का प्रदेश पुलिस में सिपाही के लिए चयन होने पर मंगलवार को पुलिसकर्मियों व साथी होमगार्ड ने बधाई देकर उन्हें ट्रेनिंग के लिए रवाना किया। दोनों होमगार्ड लगभग चार वर्ष पूर्व अपने पिता की मौत के बाद होमगार्ड बने थे।
बंकापुर गांव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उनके पिता होमगार्ड सतीश कुमार की वर्ष 2020 में मृत्यु के बाद जून 2021 ने मृतक आश्रित के रूप में वह होमगार्ड बने थे। वर्तमान में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पर उसकी ड्यूटी चल रही थी।
बुलंदशहर के ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कपना निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता होमगार्ड निरंजन सिंह की बीमारी की वजह से वर्ष 2020 में असमय मृत्यु के बाद वह मई 2021 में होमगार्ड बने थे। वर्तमान में सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में उनकी ड्यूटी चल रही थी।
वहीं, बधाई समारोह में कोतवाली पुलिस के अलावा एसीसी मुनेश कुमार, पीसी रामपाल सिंह, पीसी इंद्रजीत शर्मा कम्पनी प्रभारी, डायल 112 के राजपाल तालान आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।