Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में यूनिवर्सिटी के बाहर फॉर्च्यूनर से स्टंट करते BBA के 2 छात्र गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:30 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर 126 पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से स्टंट करते हुए दो बीबीए छात्रों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेक्टर 126 थाना पुलिस ने विश्वविद्यालय के बाहर फार्च्यूनर गाड़ी से स्टंट करते दो छात्र गिरफ्तार किए।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 126 थाना पुलिस ने सेक्टर-125 में विश्वविद्यालय के गेट नंबर-एक के पास फार्च्यूनर गाड़ी से खतरनाक स्टंट करने वाले बीबीए के दो छात्रों को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।

    गाड़ी नंबर के आधार पर हुई छात्रों की पहचान

    दोनों का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। टीम ने वीडियो से गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों छात्रों की पहचान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के रहने वाले हैं छात्र

    एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-46 स्थित गार्डन ग्लेरिया सोसायटी के दिवाकर शर्मा (19 वर्ष) और संजय कुमार (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

    दोनों मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं। फार्च्यूनर गाड़ी दिवाकर की माता के नाम दर्ज है। दोनों एक साथ बीबीए कक्षा में पढ़ते हैं। मंगलवार को सेक्टर-125 के विश्वविद्यालय के बाहर खतरनाक स्टंट कर रहे थे।

    स्टंट में इस्तेमाल फार्च्यूनर भी सीज

    उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लग्जरी गाड़ी से स्टंट के दौरान दोनों की जिंदगी पर खतरा बना हुआ था। उसके अलावा मुख्य सड़क पर अन्य वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

    पुलिस का कहना है कि स्टंट में इस्तेमाल इनकी फार्च्यूनर भी सीज कर दी है। यातायात पुलिस ने अन्य वाहन चालकों को भी स्टंट करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।