Noida Crime: एनसीआर में बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं जो नोएडा और दिल्ली से चुराई गई थीं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एनसीआर में सक्रिय थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने एनसीआर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है।
एक मोटरसाइकिल नोएडा व दो माेटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई थी। आरोपित एनसीआर में सक्रिय होकर दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। बदमाशों ने अभी तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया व गिरोह में और कितने बदमाश शामिल है। इसे लेकर आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
दोपहिया वाहन चोरी करने वाले बदमाशों की पहचान इटावा के गांव रामनगर के अंकित व ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव निवासी इलियास के रूप में हुई है। अंकित मौजूदा समय में नवादा गांव में रह रहा था।
बीटा दो कोतवाली पुलिस डोमिनोज गोलचक्कर पर बेरिकेटिंग कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्पेंलडर मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रूकने का इशारा किया।
पुलिस को देख आरोपितों ने भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपितों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर एक बदमाश की जेब से चाकू बरामद हुआ। मोटरसाइकिल की जांच करने पर वह चोरी की निकली।
पुलिस ने जब दोनों आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और मोटरसाइिकल बरामद की। बदमाशों ने उन्हें सिटी पार्क के समीप छिपाकर रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।