Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में परिवहन विभाग के एक्शन से मचा हड़कंप, 562 वाहन जब्त और 3.29 करोड़ से ज्यादा का वसूला जुर्माना

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:48 AM (IST)

    नोएडा में परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। पिछले छह महीनों में 562 से अधिक क्षमता वाले वाहन जब्त किए गए जिन पर 3.29 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया। साथ ही 840 वाहनों का चालान भी किया गया। ड्राइवरों के लाइसेंस भी 45 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

    Hero Image
    ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते एआरटीओ प्रवर्तन। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने छह माह में 562 क्षमता से अधिक सामान ढो रहे वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों पर 3.29 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। इनके अलावा 840 वाहनों के चालान किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि क्षमता से अधिक सामान ढो रहे वाहनों से 3.29 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। अप्रैल में 120 वाहनों के चालान और 101 गाड़ियों को बंद किया गया था। मई में 146 वाहनों के चालान और 113 को सीज किया गया था। जून में 122 गाड़ियों के चालान और 130 वाहनों को बंद किया गया था।

    जुलाई में 126 वाहनो के चालान और 98 को सीज किया गया था। अगस्त में चालान किए गए वाहनों की संख्या 198 और सीज गाड़ियां 104 थी। सितंबर में 17 तारीख तक 128 वाहनों के चालान और 53 को सीज किया गया था।

    इसके अलावा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी की गई है। चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस 45 दिन के लिए निलंबित किए गए हैं। ऐसे में इस अवधि में चालकों से वाहन चलाने का अधिकार छिन गया है।

    आकर्षण नंबरों की आज से नीलामी प्रक्रिया होगी शुरू

    नोएडा में हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16 एफडी जारी होगी। लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आकर्षक नंबरों की नीलामी में भाग लेने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर शुक्रवार से आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।

    अधिकारियों के अनुसार नई सीरीज नवरात्रि में ही खत्म होने की संभावना है। एआरटीओ प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए चार दिन पंजीकरण के बाद उसके अगले तीन दिन तक नंबरों के लिए बोली लगेगी।

    तीसरे दिन शाम छह बजे परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लोग नीलामी के नतीजे देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद बचे आकर्षक नंबरों के लिए फिर से पंजीकरण और बोली की प्रक्रिया शुरू होगी।