NCR के वाहन मालिक ध्यान दें! नोएडा में 1.66 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा सस्पेंड; नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
नोएडा में परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 36 हजार से अधिक वाहनों का पंजीकरण रद कर दिया गया है और 1.66 लाख वाहनों का पंजीकरण और निलंबित किया जाएगा। वाहन मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं। उन्हें स्क्रैप कराने या एनसीआर से बाहर ट्रांसफर करने का विकल्प दिया गया है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। उम्र पूरी कर चुके 36 हजार से अधिक वाहनों का पंजीकरण परिवहन विभाग की ओर से निलंबित किए गए हैं। एक अक्टूबर तक दो महीने में करीब 1.66 लाख वाहनों का पंजीकरण परिवहन विभाग की ओर से और निलंबित किए जाएंगे। वाहन मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं।
नवंबर से ऐसे वाहनों को ईंधन मिलना भी बंद होगा। शहर में उम्र पूरी कर चुके वाहनों के संचालन पर सख्ती होगी और कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी के नियम के तहत पूरे एनसीआर में पेट्रोल वाहन 15 व डीजल 10 वर्ष तक संचालित किए जा सकते हैं। इससे अधिक समय होने पर वाहनों का संचालन एनसीआर में नहीं होगा।
वाहन मालिको के पास दो विकल्प
परिवहन विभाग की ओर से वाहन स्वामियों को दो विकल्प दिए जाते हैं। कोई भी वाहन मलिक जिसका वाहन अपनी निर्धारित आयु पूरी कर चुका है वह या तो वाहन को स्क्रैप करा सकता है या फिर एनसीआर से बाहर के जिलों में गाड़ी को ट्रांसफर करा सकता हैं। बाहर ट्रांसफर करने पर विभाग की और से वाहन की उम्र पांच वर्ष के लिए और बढ़ा दी जाती है।
ऐसे में ज्यादातर पुराने वाहनों का संचालन काफी बड़ी संख्या में एनसीआर के बाहर किया जाता है। 36 हजार वाहनों का पंजीकरण निलंबित किया जा चुका है। स्क्रैब या ट्रांसफर नहीं कराने पर अक्टूबर तक 1.64 लाख वाहनों का पंजीकरण और निलंबित किया जाएगा।
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि उम्र पूरी कर चुके सभी वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। ट्रांसफर नहीं कराने पर पंजीकरण कैंसिल किया जाएगा।
जल्द खुलेंगे स्क्रैपिंग सेंटर
जिले में केवल दो ही स्क्रैपिंग सेंटर सेक्टर- 80 में मारुति सुजुकी टोसासू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से और ग्रेटर नोएडा के इकोटेक एक में महिंद्रा एसएसटीसी रिसाइकलिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित हो रहे हैं।
ऐसे में इन पर काम अधिक होने के चलते ये वाहन अब भी लाइन में ही हैं। लेकिन वाहन स्वामियों के लिए यह परेशानी अब जल्द ही खत्म होने जा रही है। अगले वर्ष की शुरुआत में जिले को नए स्क्रैपिंग सेंटर मिलने जा रहे हैं। ऐसे में वाहन स्वामियों को वाहन को स्क्रैप कराने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।