Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में इन दोपहिया वाहनों पर ताबड़तोड़ एक्शन, सात हजार से ज्यादा के कटे चालान; 32 सीज

    नोएडा (Noida Traffic Challan) में यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। 2968 चालकों का चालान किया गया और 179 बाइकें सवारियों को ढोने के कारण जब्त की गईं। बिना बीमा वाले और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के भी चालान काटे गए। कुल 7071 वाहनों के चालान हुए और 32 वाहन सीज किए गए।

    By sumit kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    बिना हेलमेट फर्राटा भरने वाले चालकों पर शिकंजा, 2968 के कटे चालान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। यातायात पुलिस ने सड़कों पर बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहनों से फर्राटा भरने वाले लापरवाह चालकों के खिलाफ बुधवार को वृहद स्तर पर अभियान चलाया।

    विभिन्न स्थानों पर 2968 चालकों के चालान काटकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं प्राइवेट दो पहिया से सवारियों को यात्रा कराने पर 179 बाइक को सीज किया गया।

    डीसीपी यातायात लखन सिंह ने बताया कि दिनभर में पुलिसकर्मियों ने अभियान में सात हजार 71 वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई की। इस बीच सभी को जागरूक भी किया गया।

    विशेष अभियान में बिना हेलमेट चालकों के बाद बिना बीमा वाले 311 वाहन चालक व नो पार्किंग में खड़े 514 वाहन चालकों के चालान किए।

    मैनुअल तरीके से 4086 जबकि आनलाइन एप के माध्यम से 2985 चालकों के ई-चालान हुए। कार्रवाई के दौरान 32 वाहनों को भी सीज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें