Noida Crime: नोएडा में ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ में बदमाश घायल
नोएडा में ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के एक गैंगस्टर बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ ईदगाह के पास हुई जिसमें एक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा। ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के गैंग्सटर बदमाश समेत दो शातिरों से फेज दो थाना पुलिस की बृहस्पतिवार सुबह को ईदगाह के पास मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया। उनसे चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
फेस दो थाना पुलिस बृहस्पतिवार सुबह को नोएडा सेक्टर 81 के पास चेकिंग कर रही थी। इस बीच फर्राटा भरते हुए आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। दोनों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बचकर ईदगाह की ओर से भागने लगे। पुलिस ने शक होने पर पीछा करना शुरू किया।
कुछ दूर जाकर खुद को घिरा हुआ पाकर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। डीसीपी सेंट्रल नेाएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि उसकी पहचान अलीगढ़ के मीरपुर गांव के मुकेश के रूप में हुई।
वर्तमान में वह मथुरा के मांठ गांव में रह रहा था, जबकि पुलिस ने उसके साथी हरियाणा के थाना चांदहट के धन्तरी गांव के पीतम को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में पता चला है कि मुकेश शातिर किस्म का बदमाश है। वह मुथरा के सुरीर थाने का गैंग्सटर बदमाश है।
उस पर मथुरा व नोएडा में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत दस मुकदमे दर्ज हैं। वह 2015 से अपराध कर रहा है। उसे 2015 में मथुरा के सुरीर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने व हत्या के प्रयास की धाराओं में जेल भेजा था।
उसने 21 जुलाई 2015 में पांच साथियों के साथ ट्रैक्टर चोरी करने का जुर्म भी कबूला था। वारदात को चोरी की बोलेरे व राजस्थान नंबर की स्विफ्ट डिजाइयर से अंजाम दिया था। उसने पिछले दिनों सेक्टर 49 थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की थी।
मुकेश नाम बदलकर रह रहा था मथुरा
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक गोली लगने से घायल गैंग्सटर बदमाश का असली नाम मुकेश कुमार निषाद पुत्र रामस्वरूप निषाद है जबकि नोएडा पुलिस को उसने अपना नाम मुकेश पुत्र रामस्वरूप उर्फ हरस्वरूप बताया है।
वर्तमान में इसी नाम से मथुरा में रहना सामने आया है। इससे पहचान छिपाकर रहने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।