ग्रेटर नोएडा में 10 लाख से ज्यादा किरायेदारों का होगा सत्यापन, चौकी प्रभारियों को मिली जिम्मेदारी
ग्रेटर नोएडा में पुलिस प्रशासन ने किरायेदारों का सत्यापन कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए एओए और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर सत्यापन फार्म वितरित किए जा रहे हैं। चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि लाखों किरायेदार बिना सत्यापन के रह रहे हैं जिससे अपराधियों के छिपने का खतरा बना रहता है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सेक्टर व सोसायटियों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन कराया जाएगा। इस दिशा में पुलिस प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। सोसायटियों में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) व सेक्टरों में रेजिडेंट वेलफेयर एसाेसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ मिलकर रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किए जाने की योजना बनाई गई है।
इसके लिए सेक्टर व सेसायटियों में आरडब्ल्यूए व एओए के पदाधिकारियों को सत्यापन फार्म वितरित किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों में किरायेदारों के सत्यापन की जिम्मेदारी संबंधित चौकी प्रभारियों को सौंपी है। चौकी इंचार्ज अपने क्षेत्र में सेक्टर व सोसायटियों में जाकर सत्यापन कार्य को पूर्ण कराएगा।
सत्यापन नहीं कराते मकान मालिक
सोमवार को हुई पीस कमेटी की बैठक में भी आलाधिकारियों ने इसके निर्देश संबंधित कोतवाली व चौकी प्रभारियों को दिए हैं। ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर व सोसायटियों के साथ ग्रामीण अंचलों में दस लाख से अधिक लोग किराये पर रह रहे हैं, मकान मालिक सत्यापन की दिशा में कोई कदम नहीं उठाते।
आसानी से छिप जाते हैं बदमाश
ग्रेटर नोएडा के गांव तो दूर सेक्टर व सोसायटियों में बिना सत्यापन के कराए किराये पर मकान व फ्लैट दे दिए जाते हैं। किरायेदारों की आड़ में कई बार आपराधिक किस्म के बदमाश छिपकर बैठे रहते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से छिप जाते हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर व सोसायटियों में भी लंबे समय से रह रहे किरायेदारों का सत्यापन कराने की मांग उठ रही है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने
बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर सेक्टर व सोसायटियों में आरडब्ल्यूए व एओए के पदाधिकारियों से संपर्क कर किरायेदार से संबंधित सत्यापन पत्र मुहैया कराए जा रहे हैं। चौकी प्रभारियों को सत्यापन कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द से जल्द सत्यापन कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।