Noida News: मनचले से परेशान किशोरी ने कॉलेज जाना छोड़ा, पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ दर्ज किया केस
जेवर में एक मनचले की हरकतों से तंग आकर एक किशोरी ने कॉलेज जाना छोड़ दिया। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी बेटी की फोटो एडिट कर पड़ोसियों को दिखाता है और पुराने मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाता है। पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता डर के कारण घर से बाहर नहीं निकल रही है।

संवाद सहयोगी, जेवर। कस्बे के एक मोहल्ला की रहने वाली किशोरी ने मनचले की हरकतों से परेशान होकर कॉलेज जाना छोड़कर खुद को घर में कैद कर लिया है। पीड़ित पिता ने मनचले पर बेटी के फोटो एडिट कर पड़ोसियों को दिखाने व डेढ़ वर्ष पुराने मामले को वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मनचले, उसकी मां के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
कस्बे के एक मोहल्ला के रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि एक युवक हर्षित उसकी बेटी को काफी समय से परेशान करता है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आरोपित व उसकी मां ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर उसकी बेटी के फोटो एडिट कर प्रसारित किए थे, जिसमें आरोपितों के खिलाफ मामला चल रहा है।
आरोप है कि पीड़ित किशोरी जब भी घर से बाहर निकलती है, तभी मनचला अभद्र इशारे और फब्तियां कसता है। बदनाम करने की धमकी देता है। जिससे डरकर पीड़िता ने कॉलेज भी जाना बंद कर दिया है।
पिता द्वारा कॉलेज न जाने की पूछने पर पीड़िता ने बताया कि 18 अगस्त को आरोपित हर्षित ने उसे धमकाया था। 27 अगस्त को आरोपित ने पड़ोसियों को पीड़िता के एडिट फोटो व चैट दिखाते हुए कहा कि पुराने मुकदमे को वापस नहीं लिया तो उसके परिवार को कहीं का नहीं छोड़ेंगे। जिससे पीड़िता सदमे में है।
उसने घर से निकलना बंद कर दिया है। पिता ने बेटी को कुछ भी होने पर आरोपित मां बेटे को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने हर्षित व उसकी मां राधा शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।