ग्रेटर नोएडा में दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र यमुना की तेज धार में बहा, तलाश में जुटी NDRF की टीम
शनिवार दोपहर रबूपुरा के मेहंदीपुर गांव में एक दुखद घटना घटी जिसमें 17 वर्षीय छात्र फरीद यमुना नदी में बह गया। वह दोस्तों के साथ नहाने गया था और गहरे पानी में चला गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है। जिला आपदा प्रबंधन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, रबूपुरा। रबूपुरा के मेहंदीपुर गांव में शनिवार दोपहर एक दुखद घटना में 17 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र फरीद, यमुना नदी में आई बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। वह अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल की ट्यूब लेकर नहाने गया था।
दोपहर करीब 12 बजे नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते यमुना के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर एनडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक फरीद का कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद से तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह पहुंचे गांव
छात्र फरीद के यमुना के नदी के तेज बहाव में बहने की सूचना मिलने पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी।
उन्होंने जिला प्रशासन को छात्र की तलाश में तेजी लाने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बाढ़ग्रस्त नदियों के पास न जाने दें। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और परिवार सदमे में है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें यमुना नदी में उसे लगातार तलाश कर रही है। शाम तक छात्र का पता नहीं चला तो रात में भी तलाश जारी रहेगी।
अन्य स्थानों पर सतर्कता बरतने की जरूरत
बांध तक बाढ़ आने से कई स्थानों पर यमुना के पानी में नहाने और तैरने का मामला सामने आया है। सेक्टर-150, 151, मोमनाथल, पंडितों की डेरीन समेत अन्य स्थानों पर बच्चों के साथ बड़े भी यमुना में छलांग लगाते हुए देखे जा सकते हैं।
किसी भी अनहोनी की आशंका और मेहंदीपुर जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन की टीम एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है। बावजूद इसके इस तरह की गतिविधि निरंतर जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।