नोएडा प्राधिकरण परिसर में डेढ़ फीट तक भरा पानी, सीईओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार
तेज बारिश के बाद नोएडा प्राधिकरण परिसर में जलभराव हो गया. सीईओ डॉ. लोकेश एम ने अधिकारियों को फटकार लगाई जिसके बाद वर्क सर्किल-1 की टीम ने चोक हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स को साफ किया। पिट्स की सफाई के बाद पानी की निकासी हो सकी। प्राधिकरण परिसर में जलभराव का मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।

जागरण संवाददाता, नोएडा। तेज वर्षा से नोएडा प्राधिकरण परिसर में डेढ़ फीट तक पानी भर गया। पानी बढ़ता ही जा रहा था। सीईओ डॉ. लोकश एम बाहर निकले। परिसर में पानी भरा देख अधिकारी और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद वर्क सर्किल-1 की टीम माैके पर पहुंची। चोक हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स को साफ किया गया। इसके बाद पानी पिट की जरिये निकल सका।
शहर में जलभराव न हो यह जिम्मेदारी प्राधिकरण और वर्क सर्किल टीम की है। नोएडा प्राधिकरण परिसर में भी बुधवार को वर्षा से जलभराव हुआ। इससे पूर्व भी परिसर के बाहर सड़क पर जलभराव हुआ था। प्राधिकरण परिसर में बने रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स चोक हो चुके थे। बुधवार को तेज वर्षा हुई तो पिट्स बंद होने से पानी फ्लो के साथ नहीं निकल सका।
चंद मिनटों में प्राधिकरण परिसर में पानी भर गया। सीईओ की फटकार के बाद वर्क सर्किल टीम ने तेज वर्षा के बीच पिट्स की सफाई की। इसके बाद वर्षा जल की निकासी हो सकी। प्राधिकरण परिसर में जलभराव हाेने का मामला भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।