Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में इन दुकानों पर होगी सख्ती, इंटेलिजेंस टीम करेगी स्टिंग ऑपरेशन

    ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शस्त्र अधिनियम को सख्ती से लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। खुफिया टीम शस्त्र दुकानों पर स्टिंग ऑपरेशन करेगी और अवैध शस्त्रों के परिवहन पर कड़ी नजर रखेगी। लाइसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग होने पर लाइसेंस तुरंत रद्द किए जाएंगे। यह कदम अवैध हथियारों की बिक्री और अपराध रोकने के लिए उठाया गया है।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    नोएडा: शस्त्र अधिनियम लागू करने के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिले में शस्त्र अधिनियम एवं शस्त्र नियमावली के प्रभावी कि्रयान्वयनके लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने टास्क फोर्स गठित की है। इंटेलिजेंस टीम को शस्त्र दुकानों की जांच व स्टिंग करने के साथ संबंधित अधिकारियों को शस्त्र विक्रय की दुकानों की नियमित जांच करने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध शस्त्रों एवं उनके परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सघन निगरानी और लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग की बात सामने आने पर तत्काल लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने कहा कि अवैध शस्त्रों और उनके परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा। शस्त्र विक्रय की दुकानों की नियमित जांच की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य अवैध हथियारों की बिक्री और उनके दुरुपयोग पर रोक लगाना है।

    इसके लिए इंटेलिजेंस टीम को स्टिंग आपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखेगी। डीएम ने एक विशेष टास्क फोर्स को सक्रिय किया है, जो शस्त्र दुकानों और लाइसेंसी हथियारों की गहन जांच करेगी।

    यदि किसी लाइसेंसी शस्त्र का दुरुपयोग पाया गया, तो संबंधित लाइसेंस को तत्काल निरस्त किया जाएगा। यह कदम जनपद में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और अवैध हथियारों के उपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है।इंटेलिजेंस टीम करे भी शस्त्र दुकानों का स्टिंग करने के लिए कहा है।