Noida News: इनगुइनल हर्निया से ग्रसित डेढ़ वर्षीय बच्चे का सफल उपचार
चाइल्ड पीजीआइ में हर्निया से ग्रसित डेढ़ वर्षीय बच्चे का सफल आपरेशन किया गया।आमतौर पर हर्निया का केस छोटी आंत में देखा जाता है लेकिन इस केस में मरीज की बड़ी आंत के सीकम का हिस्सा अपेंडिक्स और सीकम अटका हुआ था।

नोएडा, जागरण संवाददाता। चाइल्ड पीजीआइ में हर्निया से ग्रसित डेढ़ वर्षीय बच्चे का सफल आपरेशन किया गया। बच्चे को जिम्स के डाक्टरों ने पेट फूलने व आंत की समस्या पर आपात स्थिति में चाइल्ड पीजीआइ रेफर किया था। अस्पताल के निदेशक डा अजय सिंह ने बताया कि भर्ती के बाद जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को दाहिने तरफ इनगुइनल हर्निया है, जो अटकी हुई थी।
आमतौर पर हर्निया का केस छोटी आंत में देखा जाता है, लेकिन इस केस में मरीज की बड़ी आंत के सीकम का हिस्सा अपेंडिक्स और सीकम अटका हुआ था। मरीज को जल्द सर्जरी की आवश्यकता थी। हर्निया के केस में आमतौर पर छोटे बच्चों में बेहोश करने की प्रकिया के दौरान जब बच्चा नींद में होता तो जोर लगाना बंद कर देता है। इससे आंतों का तनाव कम हो जाता है और हर्निया को कम किया जा सकता है, लेकिन इस केस में बच्चे को बेहोश होने के बाद भी हर्निया कम नहीं हुआ तो डाक्टरों को लगा कि मरीज के इस भाग में सड़न न हो गई हो, लेकिन डाक्टरों ने धैर्य का परिचय देते हुए सफल आपरेशन किया है।
क्लीनिक प्रशिक्षण को लेकर समझौता सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ और सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट आफ बिहेवरल (हेल्थ) (आइबीएचएएस) के छात्रों को अस्पताल में क्लीनिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अस्पताल में विभिन्न विभाग की मदद से छात्र मरीजों की केस हिस्ट्री, मेंटल परीक्षण के साथ साइकोलाजिकल टेस्टिंग भी कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।