Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: केंद्रीय विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से छात्र चोटिल, तीन दिन दबाए रखा मामला

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:46 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 24 स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नौंवी कक्षा के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्र घायल हो गया। स्कूल प्रशासन ने घटना को तीन दिन तक दबाए रखा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। मुख्यालय की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया है।

    Hero Image
    सेक्टर 24 स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की कक्षा में गिरा छत का प्लास्टर। सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता,नोएडा। स्कूलों की जर्जर हालत बच्चों के लिए आफत बन रही है। राजस्थान में बीते शुक्रवार को स्कूल की जर्जर छत गिरने से कई छात्रों की मौत हो गई थी। उसी दिन नोएडा के सेक्टर 24 स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में चलती कक्षा के बीच छत का प्लास्टर गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में नौंवी कक्षा के 40 छात्र थे। कंप्यूटर की कक्षा चल रही थी। एक छात्र के हाथ में प्लास्टर गिरने से चोट आई। कक्षा में मौजूद शिक्षक ने बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया। प्लास्टर गिरने से कक्षा में बैठे अन्य छात्र भी बुरी तरह से डर गए। कई बच्चों की चीख निकल गई।

    डर के मारे सभी बच्चे कक्षा से निकलकर बाहर खड़े हो गए। शिक्षकों ने मामले को तीन दिन तक दबाए रखा। पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी नहीं दी। घटना की जानकारी तब हुई, जब एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इसका फोटो और विडियो वायरल किया।

    साेमवार को मुख्यालय की तीन सदस्यीय टीम स्कूल आई। उन्होंने संबंधित कक्षा के कमरे के साथ अन्य भवन का भी निरीक्षण किया।देखा कि अन्य कमरों की छत तो जर्जर हाल में तो नहीं है। तीन दिन के अंदर वह अपनी रिपोर्ट मुख्यालय पर आला अधिकारियों को सौपेगी।

    स्कूल बिल्डिंग 38 साल पुरानी है। विद्यालय प्रबंधन का दावा है कि हर वर्ष भवनों में मरम्मत की जाती है। स्कूल प्रधानाचार्य खेमेंद्र तोंडवाल का कहना है कि वर्षा होने के कारण कक्षा का प्लास्टर गिरा। विद्यालय का इंफ्रा मजबूत है। उधर, घटना का वीडियो और फोटो एक्स पर अपलोड होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने तीन दिन बाद प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी मीडिया को दी।

    सोमवार को केवी मुख्यालय और आगरा के क्षेत्रीय अधिकारी विद्यालय के इंफ्रा का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण टीम में तीन सदस्य शामिल रहे। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में छात्रों को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं। विद्यालय को कई स्तर से फंड भी मिलता है। लेकिन कमरे का प्लास्टर गिरने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    उधर, छात्र के स्वजन सामने नहीं आए हैं। उनके बारे में स्कूल ने भी कोई जानकारी नहीं दी। सिर्फ इतना बताया कि छात्र पूरी तरह से स्वस्थ्य है। सूत्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने छात्र के स्वजन को किसी से भी बात करने से मना कर दिया है।

    वर्षा होने के कारण छत का प्लास्टर गिर गया था। छात्र को अधिक चोट नहीं आई है। छात्र परीक्षा देने आ रहा है। घटना होने के बाद स्कूल की सभी कक्षाओं को चेकिंग की गई है।

    - खेमेंद्र तोंडवाल, प्राचार्य,पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय,सेक्टर 24