Stray Dogs: नोएडा में आवारा कुत्तों से राहत के लिए नई व्यवस्था, AOA और RWA से सर्वे कराएगा प्राधिकरण
नोएडा प्राधिकरण अब आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए एओए और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर सर्वे कराएगा। इस सर्वे में बिना नसबंदी वाले कुत्तों की पहचान की जाएगी और उन्हें नसबंदी के लिए भेजा जाएगा। काटने वाले कुत्तों को एनिमल शेल्टर में रखा जाएगा और लोगों की शिकायतें सुनने के लिए कॉल सेंटर भी बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश पर सोमवार को नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों का सर्वे सभी सोसायटी की एओए और सेक्टरों के आरडब्ल्यूए के माध्यम से किया जाएगा। इसमें बिना नसबंदी वाले कुत्तों की सूची को फोटो ग्राफी के साथ पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नसबंदी वाले सभी आवारा कुत्तों की कान पर वी नोच कर निशान है। इससे सर्वे में दौरान पहचान करने में आसानी होगी। काटने वाले, रैबीज व आक्रमक कुत्तों को रखने के लिए दो डॉग शेल्टर बनाने और संचालन के लिए एजेंसी चयन को रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी करने का निर्देश दिया।
सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते सीईओ डॉ. लोकेश एम। सौ. नोएडा प्राधिकरण
जब तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हो जाती है। तब तक रैबीज व काटने वाले कुत्तों को एजेंसी की ओर से उठवाकर सेक्टर-94 स्थित एनीमल शेल्टर व हॉस्पिटल में पहुंचवाया जाए। जल्द एनजीओ का चयन कर नसबंदी व बिना नसबंदी, काटने वाले, आक्रमक कुत्तों का सेक्टर व ग्रामवार बेसलाइन सर्वे कराने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण की ओर से आवारा कुत्तों से संबंधित शिकायत / सुझाव के लिए कॉल सेंटर नंबर 0120-2425025 पर प्राप्त किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्देश दिया। आवारा कुत्तों को खानपान की व्यवस्था के लिए फीडिंग प्वाइंट का निर्माण निवासियों, आरडब्ल्यूए, एओए के समन्वय से स्थल चयनित कर किया जाए।
वर्तमान में संचालित फीडिंग प्वाइंट का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। वर्तमान में आवारा कुत्तों की नसबंदी करने वाली दो एजेंसी कार्यरत है, इन्हीं से शेड्यूल के तहत सभी आवारा कुत्तों पकड़कर नसबंदी कराई जाएगी, इनको सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, जनस्वास्थ्य विभाग महाप्रबंधक एसपी सिंह व एके अरोड़ा, इंदु प्रकाश सिंह, परियोजना अभियंता गौरव बंसल व आरके शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
डूब क्षेत्र से प्राधिकरण ने निकाला सभी गोवंश
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ताजे वाला / हथनी कुंड बैराज से यमुना नदी में तीन लाख क्यूसेक से अधिक जल प्रवाह निरंतर छोड़ा जा रहा है। इससे नोएडा में यमुना का जलस्तर पुस्ता तक आने की संभावना है।
यमुना डूब क्षेत्र में प्राधिकरण की ओर से संचालित गोवंश आश्रय स्थल से सभी गोवंश को सेक्टर-135 ग्रीन बेल्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन गोवंश की देखभाल एवं खान-पान की समस्त व्यवस्था कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।