Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र सीमा बल के जवान समेत चार गिरफ्तार, आरोपी के पास से 25 लाख की ड्रग्स बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:06 PM (IST)

    नॉलेज पार्क पुलिस ने 25 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ एसएसबी जवान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जवान जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात था। शिकायतें मिलने पर पुलिस ने गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास से आरोपियों को 600 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि रोहित बॉर्डर से ड्रग्स लाकर साथियों के साथ मिलकर तस्करी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जारचा क्षेत्र निवासी है जवान, जम्मू कश्मीर बार्डर पर थी तैनाती। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल के जवान समेत चार आरोपितों को 25 लाख की ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया है। आरोपित जवान की जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनाती थी। वह जारचा कोतवाली क्षेत्र के खुर्शेदपुरा गांव का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक सर्वेश चंद्र ने बताया कि क्षेत्र में ड्रग्स की फुटकर तस्करी की शिकायतेंं मिल रहीं थी। इसके आधार पर टीमों को लगाया था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार रात गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास की ओर जाने वाले रास्ते पर चार आरोपितों को 600 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया।

    बरामद ड्रग्स की बाजार में करीब 25 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपिताें की पहचान राेहित कुमार, लवकुश तेवतिया, कृष्ण निवासी खुर्शेदपुर और नकुल निवासी वीरपुरा कोतवाली जारचा के रूप में हुई।

    राेहित बॉर्डर पर तैनात है, वहीं से ड्रग्स देने आया था। अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि रोहित वहीं से ड्रग्स लाकर साथियों की मदद से फुटकर में तस्करी करता था। मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

    पता किया जा रहा है कि रोहित के पास ड्रग्स कहां से आती थी। कब से तस्करी के कार्य में संलिप्त था। गिरोह के तार कहां-कहां तक हैं। वहां पर कौन लोग रोहित को ड्रग्स दे रहे थे, आदि की जानकारी जुटाई जा रही है।