सपा नेता के भाई की दबंगई का VIDEO, फॉर्च्यूनर से गाड़ी टकराने पर ड्राइवर को पीटा और तान दी पिस्टल
नोएडा में एक फॉर्च्यूनर कार सवार द्वारा कूड़ा गाड़ी से टक्कर के बाद मारपीट और पिस्टल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी सपा नेता का भाई योगेश यादव बताया जा रहा है। उसने सफाई कर्मी संजीव को पीटा और पिस्टल दिखाकर धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में कार से कूड़ा गाड़ी टकराने पर मारपीट करने व फॉर्च्यूनर कार सवार व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है।
इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी सपा नेता का भाई योगेश यादव बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सपा नेता के भाई की दबंगई का VIDEO, फॉर्च्यूनर से गाड़ी टकराने पर ड्राइवर को पीटा और तान दी पिस्टल#Noida #SPLeader pic.twitter.com/Fg7KJIzsW4
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) October 4, 2025
सेक्टर-49 थाना पुलिस के मुताबिक, बहलोलपुर का योगेश यादव कार से शनिवार सुबह होशियारपुर गांव गया था। वहां पर कूड़ा गाड़ी कार से टकरा गई थी। इसके बाद सफाई कर्मी संजीव को पीटा। पीड़ित संजीव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।