Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा नेता के भाई की दबंगई का VIDEO, फॉर्च्यूनर से गाड़ी टकराने पर ड्राइवर को पीटा और तान दी पिस्टल

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 03:32 PM (IST)

    नोएडा में एक फॉर्च्यूनर कार सवार द्वारा कूड़ा गाड़ी से टक्कर के बाद मारपीट और पिस्टल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी सपा नेता का भाई योगेश ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा में सपा नेता के भाई ने एक ड्राइवर को पीटा और धमकी दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर में फॉर्च्यूनर कार हटाने को कहने पर आरोपित ने कार से उतरकर सफाईकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। जाते वक्त कार में बैठकर पिस्टल दिखा धमकाया व अभद्रता की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सेक्टर 49 थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपित पर केस दर्ज कर कई जगह दबिश दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, आरोपित के राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने की चर्चा रही। हालांकि सपा-भाजपा के पदाधिकारियों ने आरोपित के संगठन से जुड़े होने से इनकार किया है। सोशल मीडिया पर 54 सेकेंड के वीडियो में कूड़ा गाड़ी व सफेद फॉर्च्यूनर कार खड़ी है। उसके पास तीन लोग व मोरना का रहने वाला सफाईकर्मी संजीव कुमार खड़ा है, जबकि अन्य व्यक्ति वीडियो बना रहा है।

    तीन में से एक कार मालिक लाल टीशर्ट पहने बहलोलपुर का योगेश यादव सफाईकर्मी से कह रहा है कि मैंने तुझसे क्या कहा। इस पर सफाईकर्मी कह रहा है कि मैंने कुछ नहीं कहा। केवल कार पीछे करने को बोला था। इसी बात पर योगेश ने सफाईकर्मी को थप्पड़ जड़ते हुए कहा कि इसी बात को आराम से बोल सकता था।

    लोगों के पूछने पर सफाईकर्मी कुछ बोलता है तो योगेश हाथ में पिस्टल लेकर धमकाता है व गाली-गलौज भी करता है। लोगों के रोकने पर कार लेकर चला जाता है। उधर, इस संबंध में एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि पीड़ित संजीव की शिकायत पर योगेश यादव पर मारपीट, धमकी देने व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज है। उसकी तलाश में दो टीम जुटी हैं। जल्द आरोपित गिरफ्तार होगा।