Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में पिता की हत्या करने के बाद घर में ही सो गया था बेटा, फिर खुद ही शोर मचाकर लोगों को बताया

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:16 AM (IST)

    नोएडा के सर्फाबाद गांव में एक बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने थाने में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बेटा शराब के नशे में था और संपत्ति को लेकर पिता से उसका विवाद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नोएडा सर्फाबाद गांव में हत्या के मौके पर पहुंची पुलिस और एकत्रित लोग।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दुकान का सौदा करने से नाराज बेटे ने शनिवार देर रात करीब दो बजे पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। शव घर के अंदर चारपाई पर लहुलूहान अवस्था में पड़ा मिला।

    पुलिस ने फारेसिंक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के भाई ने हत्यारोपित के खिलाफ सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने घटना के छह घंटे के अंदर ही थाना क्षेत्र से हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। उधर, मृतक के चारपाई पर लहुलूहान अवस्था में पड़े शव का रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    नोएडा के सर्फाबाद गांव में गौतम कुमार अपने बेटे उदय के साथ रहते थे। दोनों फैक्ट्री में काम करते। उदय शनिवार रात करीब दस बजे शराब पीकर घर आया था। गौतम से घर को अपने नाम करने की मांग की। घर के बाहरी हिस्से में दुकान का सौदा करने को लेकर नाराजगी जताई।

    गौतम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। गौतम के खुद भी शराब के नशे में होने के कारण विवाद होता रहा। देर रात दो बजे तक दोनों में झगड़ा होता रहा है। इसी बीच उदय ने पिता गौतम की सिर और चेहरे पर कई बार ईंट और छोटा सिलेंडर मारकर हत्या कर दी।

    चिल्लाकर कई बार पिता के हत्या करने की भी बात कही। आए दिन दोनों बाप-बेटे में झगड़ा होने और तमाश करने कारण किसी ने यकीन नहीं किया। पहले भी उदय पिता के साथ मारपीट कर चुका था। देर रात होने के कारण कोई घर में देखने भी नहीं आया।

    उदय घर में सो गया था, लेकिन सुबह पड़ोस में रहने वाले गौतम के भाई दीपक घर पहुंचे। गौतम को लहुलूहान अवस्था में मृत पड़ा देखकर चौंक गए। उन्होंने राेते हुए शोर मचाया। उदय मौका पाकर वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

    हत्या होने की बात सुनकर घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने हत्यारोपित को रविवार सुबह करीब आठ बजे थाना क्षेत्र से ही दबोच लिया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक के भाई दीपक की शिकायत पर उदय के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner