Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: यीडा क्षेत्र में बनेगा कौशल विकास केंद्र, युवाओं को मिलेगा फायदा; CSR फंड से निर्माण का प्रस्ताव

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:51 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योगों के लिए कुशल युवाओं को तैयार करने के लिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर सेक्टर 33 में कौशल विकास केंद्र बना रहा है। यीडा ने भूमि आवंटित की थी और CSR फंड से निर्माण का प्रस्ताव रखा है। इस केंद्र से युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

    Hero Image
    यीडा क्षेत्र में बनेगा कौशल विकास केंद्र, युवाओं को मिलेगा फायदा।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित होने वाले उद्योगों को पेशेवर युवा मिल सकेंगे। युवाओं को उद्योगों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग टाटा टेक्नोलाजीज लि. के साथ मिलकर यीडा के सेक्टर 33 में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास केंद्र विकसित कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यीडा ने व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को सेक्टर 33 में 8704 वर्गमीटर भूखंड कौशल विकास केंद्र के लिए आवंटित किया था। लेकिन विभाग ने इस पर लंबे वक्त तक केंद्र का निर्माण शुरू नहीं किया।

    यीडा क्षेत्र में फैक्ट्री का संचालन शुरू होने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने को प्राधिकरण ने केंद्र का निर्माण सीएसआर फंड से कराने को विभाग से मार्गदर्शन मांगा था। किसान संगठनों की ओर से भी कौशल विकास केंद्र शुरू करने की मांंग हो रही थी।

    यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कौशल विकास केंद्र का निर्माण विभाग की ओर से टाटा टेक्नोलाजीज के सहयोग से कराया जा रहा है। इसके बनने से युवाओं काे लाभ होगा। उन्हें प्रशिक्षण का सुविधा मिलेगी, यीडा क्षेत्र में स्थापित हो रही फैक्ट्री, संस्थानों में रोजगार का मौका मिलेगा।