Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में तैनात 6 जीएसटी अधिकारियों का तबादला, सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:39 AM (IST)

    गौतमबुद्ध नगर के एसजीएसटी विभाग के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। यह कार्रवाई पान मसाला मामले में कम टैक्स वसूलने की जांच रिपोर्ट के बाद हुई। शासन को भेजी रिपोर्ट में अनियमितता पाई गई थी। 11 अगस्त को गाजियाबाद जोन में पकड़ी गई गाड़ी में कम जुर्माना लगाया गया था।

    Hero Image
    एसजीएसटी विभाग के छह अधिकारी स्थानांतरित |

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। राज्य कर विभाग गौतमबुद्धनगर के अपर आयुक्त आइएएस संदीप भागिया पर शोषण व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोलने वाले आधा दर्जन अधिकारियों का बुधवार को तबादला कर दिया गया है। इनमें वित्तीय गड़बड़ियां कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वाले अधिकारियों को जल्द निलंबित करने की भी तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी छह अधिकारियों के खिलाफ करीब दो माह से जांच चल रही थी। दोनों मामलों में जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी थी, , हालांकि तबादले की यह कार्रवाई 11 अगस्त को एक पान मसाला भरे ट्रक को कम टैक्स वसूल कर छोड़ने की जांच पूरी होने के बाद की गई है।

    विभागीय सूत्रों का कहना है कि विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान सचल दल इकाइयों द्वारा पान मसाला के अभिग्रहित किए एक ही प्रकार के वाहन में अलग-अलग अर्थदंड लगाने की अनियमितता सामने आई थी।

    इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी गठित कर बारीकी से जांच कराई गई। जांच में सामने आया है कि सचल दल के अधिकारियों द्वारा 11 अगस्त को गाजियाबाद जोन में पान मसाला की गाड़ी अभिग्रहीत की गई। इसमें पान मसाला व तंबाकू उत्पाद भरा था।

    आरोप है कि जांच में शामिल सचल दल अधिकारियों ने माल के एवज में कम टैक्स चोरी व कम जुर्माना लगाया। इसके आधार पर मुख्यालय को सचल दल के नौ अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति भेजी गई है।

    इस मामले में अपर आयुक्त राज्य कर (एसजीएसटी) गौतमबुद्ध नगर संदीप भागिया का कहना है कि शासन स्तर से यह रूटीन ट्रांसफर हुआ है। इनके खिलाफ पहले से काम में लापरवाही की जांच चल रही थी।

    19 फुट के ट्रक की जांच में भरा था इतना माल

    11 अगस्त को पकड़े गए 19 फुट के ट्रक में 250 बोरी पान मसाला और 37 बोरी तंबाकू भरे हुए थे।

    इनका तबादला, इन्हें मिली जिम्मेदारी 

    जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन स्तर से जिले में तैनात अपर आयुक्त ग्रेड दो विवेक आर्य का मुरादाबाद, संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार का प्रयागराज, सहायक आयुक्त प्रियंका का लखनऊ, सहायक आयुक्त रोहित कुमार का अयोध्या, सहायक आयुक्त शिखा सिंह का महोबा, सहायक आयुक्त वंदना सिंह का प्रयागराज तबादला कर दिया गया है।

    इनके स्थान पर सहायक आयुक्त प्रशांत कुमार, सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त राजीव कुमार सिंह, सहायक आयुक्त सत्यव्रत उपाध्याय, संयुक्त आयुक्त कौशलेंद्र कुमार राय, अपर आयुक्त ग्रेड दो ज्योति भौंत को गौतमबुद्ध नगर में तैनात किया गया है।