Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्माष्टमी को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, इस्कॉन मंदिर में सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:12 AM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी से पहले नोएडा पुलिस सतर्क है। अधिकारियों ने इस्कॉन मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के मद्देनजर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें खुफिया विभाग को भी सक्रिय रहने और बार्डर पर वाहनों की चेकिंग करने के लिए कहा गया है। पुलिस कर्मियों को सिविल कपड़ों में भी तैनात किया जाएगा।

    Hero Image
    इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा

    जागरण संवाददाता, नोएडा। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी से पहले पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बुधवार शाम सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी नोएडा जाेन यमुना प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों ने मंदिर परिसर की बारीकी से जांच कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह व पुलिस बल को सुरक्षा, यातायात सव श्रद्धालु प्रबंधन से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहे।

    स्थानीय थानों, पीसीआर, पीआरवी से लेकर खुफिया विभाग के अधिकारी भी धार्मिकस्थल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर सक्रिय रहें। जायजा लेने के दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर तैयारी कर रहे कर्मचारियों को पहचान पत्र भी साथ जांचने के लिए कहा।

    एडीसीपी सुमित शुक्ला से कहा कि स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर आगामी त्योहारों तक हर छोटे-बड़े इनपुट पर पैनी नजर रखें। पुलिस कर्मियों की बार्डर एरिया से लेकर माल मल्टीप्लेक्स व मेट्रो स्टेशन पर डयूटी लगाई जाए।

    वहीं, बम व डॉग स्क्वायड के साथ सभी स्थलों की जांच की। स्वतंत्रता दिवस पर विशेष निगरानी बरती जाती रही है। कमिश्नरेट पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों भी निगरानी कर रही है।

    खास बात है कि त्योहार के समय पुलिसकर्मियों को सिविल कपड़ों में भी तैनात किया जाएगा। महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को मॉल के अंदर भेजकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा जा रहा है। अपर पुलिस आयुक्त ने बार्डर इलाके जैसे चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, मॉडल टाउन, एनआइबी, हरिदर्शन, झुंडपुरा व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की चेकिंग करने के लिए कहा।