NCR के पॉश इलाकों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो आरोपित गिरफ्तार
सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-44 से वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों पवन और कृष्णा को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद हुई हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे और उन्हें दिल्ली में बेच देते थे। मुख्य आरोपी पवन हाल ही में जेल से छूटा था।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने 17 दिन पहले जेल से छूटने के बाद पॉश इलाकों से दो पहिया चोरी करने वाले सरगना पवन समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित दिन में वाहनों को निशाना बनाने के बाद रात में मौका पाकर चोरी करते थे।
पुलिस का दावा है कि दोनों लोग नोएडा और एनसीआर के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी करने के बाद दिल्ली में खपाते थे। दोनों के कब्जे और निशानदेही पर टीम ने चोरी की छह बाइक बरामद की है।
सेक्टर-44 में सोम बाजार कट पर चेकिंग के बीच टीम ने बाइक सवार पवन और कृष्णा उर्फ आर्यन को रोका था। दोनों पुलिस को देखकर घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने कागजात मांगेे तो वे भागने लगे। पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी में इनके पास से दो चाकू मिले। टीम ने जांच की तो पता चला कि बाइक चोरी की है। सख्ती से पूछताछ में बताया कि पवन जनपद बुलंदशहर के जहागीराबाद और कृष्णा आगरा के सदर थाना क्षेत्र में राजपुर चुंगी का है।
पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर जानकारी तो पता चला कि वे नशा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं। मौका मिलने पर इनकी नंबर प्लेट भी बदलकर दिल्ली में खपाते थे। वाहनों को पांच से 20 हजार रुपये में बेचकर नशे का शौक पूरा करते थे।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपित पवन 27 जुलाई को जेल से छूटकर आया है। इसके बाद ही इसने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। आरोपित पर बुलंदशहर के जहांगीराबाद और गौतमबुद्धनगर थाने में विभिन्न धारा के दस मुकदमें जबकि कृष्णा पर दिल्ली और नोएडा में पांच केस दर्ज हैं। पुलिस को इनके बाकी साथियों की भी जानकारी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।