Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic: जन्माष्टमी पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; घर से निकलने से पहले देखें रूट

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:14 AM (IST)

    Krishna Janmashtami Traffic Diversion नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर और सनातन धर्म मंदिर में विशेष कार्यक्रम होंगे। यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है जिसके अनुसार कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। डीसीपी यातायात ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पार्किंग व्यवस्था भी निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    जन्माष्टमी: डायवर्जन देखकर निकलें, अन्यथा होंगे परेशान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा।Noida Route Diversion: गौतमबुद्धनगर में शनिवार को होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सेक्टर 33 स्थित इस्कान और सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। यहां पर हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस बाबत गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने लोगों से रूट देखकर आवागमन करने और यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर अवगत कराने पर जोर दिया है।

    इस्कॉन मंदिर यातायात व्यवस्था था

    -एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा की ओर तथा गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की ओर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास की ओर जाने वाले वाहन गिझौड़ चौराहा से बांये मुड़कर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सेंटर और गिझौड़ चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होते आगे जाएंगे।

    • इस्कान मंदिर की ओर वाले वाहन एडोब बिल्डिंग पार्किंग की ओर जाएंगे। वीवीआईपी वाहनों के लिए सेक्टर 33/34 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हाट पार्किंग में व्यवस्था रहेगी।
    • नोएडा सेक्टर 31 / 25 चौराहे से गिझौड़ चौराहे होते हुए सेक्टर 60, सेक्टर 62, इंदिरापुरम गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 31/25 चौराहे से स्पाइस माल चौराहे से एडोब चौक, सेक्टर 22, सेक्टर 23, सेक्टर 54 तिराहे से गिझौड़ चौराहे होते हुए आगे जा सकेंगे।
    • एलीवेटेड रोड के ऊपर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा, लेकिन इस्कान व एनटीपीसी लूप से यातायात का उतरना व चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा।
    • गिझौड़ से इस्कान मंदिर की ओर व सेक्टर 31/25 से गिझौड़ की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

    सनातन व सेक्टर दो मंदिर यातायात व्यवस्था 

    • सेक्टर 19 /27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी के मध्य एवं डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की ओर वाहनों की संख्या को देखते हुए प्रतिबंधित किया जायेगा
    • संदीप पेपर मिल चौक व गोलचक्कर चौक के मध्य वाहनों के आवागमन की स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित किया जाएगा।

    यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

    डीसीपी ने बताया कि सिटी सेंटर की ओर से इस्कान मंदिर कार्यक्रम में जाने वाले वाहन चालक एनटीपीसी अंडरपास से होकर एडोब के पास बने पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

    सेक्टर 12/22 की ओर से आने वाले वाहन एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर से यूटर्न कर एडोब ग्राउंड में पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े कर सकेंगे। सेक्टर 31/25 की ओर से इस्कान मंदिर जाने वाले वाहन चालक सेक्टर 31/25 चौक से बांये होकर मोदी माल से दाहिनें एडोब चौराहे से दाहिनें एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर से यूटर्न कर अपने-अपने वाहन एडोब पार्किंग में पहुंचेगे।

    पार्किंग स्थल से पैदल मंदिर परिसर पहुुंचेगे। उधर, पुलिस की ओर से सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था एडोब पार्किंग में बरसात का पानी भर जाने या क्षमता पूरी हो जाने पर उपयोग की जाएगी।