ग्रेटर नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, सिरसा से खेरली तिराहा तक सड़क होगी चार लेन; जाम से मिलेगी राहत
ग्रेटर नोएडा में सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहा तक सड़क को चार लेन का किया जाएगा। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने प्राधिकरण को रिपोर्ट सौंपी है जिसमें सड़क को चौड़ा करने और डिवाइडर बनाने का सुझाव दिया गया है। नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहा के बीच जाम की स्थिति से निपटने के लिए सड़क को चार लेन का किया जाएगा। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआइ) ने जांच रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंप दी है।
ग्रेटर नोएडा के परीचौक व कासना होते हुए खेरली तिराहा पर दनकौर-सिकंद्राबाद मार्ग को जोड़ने वाली सड़क सिरसा गोलचक्कर से आगे अभी दो लेन ही है। इस मार्ग से बुलंदशहर, खुर्जा, सिकंद्राबाद, ककोड़, झाझर आदि के गांवों व कस्बे तक आवाजाही होती है।
वाहनों का दबाव होने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। कई बार लंबे जाम से जूझना पड़ता है। अगले कुछ महीने में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरने लगेंगे, जिसके बाद वाहनों का दबाव और बढ़ जाएगा। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहा तक 7.2 किलो मीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि सीआरआरआइ ने सड़क चौड़ीकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट सौंप दी है। संस्थान ने दो लेन की सड़क को चार लेन करने और डिवाइडर बनाने का सुझाव दिया है।
ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जाना जरूरी है। महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि सीआरआरआइ के सुझावों के आधार पर सैद्धांतिक व प्रशासनिक मंजूरी लेकर जल्द निविदा जारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।