Violent Behavior: जरा-जरा सी बात और आपा खोकर चल रहे लात-घूंसे, जानिए क्यों ऐसा कर रहे लोग?
नोएडा में मामूली बातों पर मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। मनोचिकित्सक के अनुसार यह आक्रामक व्यवहार मनोवैज्ञानिक कारणों से होता है। हाल ही में कार के आगे स्कूटी रोकने और कार हटाने को लेकर मारपीट के मामले सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाती है और लोगों को जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाना चाहिए।

मुनीश शर्मा, नोएडा। यहां जरा-जरा सी बात पर लोग आपा खो दे रहे हैं। फिर बात मारपीट तक बन आ रही है। गुस्सा शांत होने पर पुलिस कार्रवाई होने का डर सताने लगता है तो भारी पड़ने वाला पक्ष रफू चक्कर हो जाता है। या तो पीड़ित पुलिस के पास पहुंचता है या फिर घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगते हैं।
बात कानून व्यवस्था पर आने पर संबंधित थाना या चौकी पुलिस को सारे जरूरी काम छोड़ कसरत करनी पड़ती है। आरोपित पक्ष के पकड़े जाने पर घटना का कारण मामूली विवाद निकलता है तो पुलिस कार्रवाई और विवेचना करती है, लेकिन इसमें पुलिस का समय और संसाधन भी जाया होते हैं। हाल फिलहाल में ऐसे मामले नोएडा में लगातार सामने आ रहे हैं।
क्या है कारण?
मनोचिकित्सक डॉ. उमेश शर्मा का ऐसे मामलों को लेकर कहना है कि लोगों का आक्रामक, आपराधिक या हिंसक व्यवहार होना है, जो कभी-कभी एक पक्ष के मनोवैज्ञानिक कारणों से तो कभी-कभी दूसरे पक्ष के उकसावे वाले व्यवहार के कारण होता है। इससे बचने के लिए लोगों को जरा-जरा सी बात को हंसकर या मुस्कुराकर नजरअंदाज करना चाहिए। ज्यादा गुस्सा करने वाले लोगों को परामर्श लेना चाहिए।
केस एक: कार के आगे स्कूटी रोकने पर विवाद
गाजियाबाद इंदिरापुरम के शिप्रा रिवेरा सोसायटी के शिवम बंसल नोएडा के एक कंपनी कार्यालय में काम करते हैं। वह 12 जून की रात सवा 11 बजे कार से अपने कार्यालय जा रहे थे। सेक्टर 63 एच ब्लाक के पास स्कूटी सवार ने एकाएक कार के आगे स्कूटी रोक दी।
शिवम ने ब्रेक लगाकर देखकर चलने को कहा तो स्कूटी चालक ने आपा खाे दिया। अपने साथियों को बुलाकर शिवम से मारपीट की। घूसा मारकर चेहरे पर चोट मार दी। पुलिस ने शिकायत पर स्कूटी चालक समेत दो-तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। मामले में आरोपितों दो को जेल भेज दिया।
केस दो: कार हटाने को लेकर विवाद
सेक्टर 49 में अनमोल के रिश्तेदार की दुकान है। वह शुक्रवार को दुकान पर गया था। वहां पर कार हटाने को लेकर सफाई का ठेका लेने वाले अजब सिंह से बहस हो गई। उसके साथ विकास व अरूण भी थे। बहस इतनी बढ़ गई कि तीनों दुकान पर पहुंच गए।
अनमाेल के कुछ कहने पर अजब ने लात-घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर अनमोल को पीटा। बचाने आए लोगों से भी धक्का मुक्का की। जानकारी मिलने पर अनमोल के पिता सुंदर बाबा ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दो आरोपितों पर कार्रवाई की। घटना का वीडियो भी प्रसारित हुआ।
इस साल तीनों जाेन में आए मामले
| जोन | मामले |
| नोएडा जोन | 26 |
| ग्रेटर नोएडा जोन | 12 |
| सेंट्रल नोएडा जोन | 19 |
रोडरेज व मारपीट के मामलों में पीड़ित की शिकायत व वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाती है। जिले के लोगों को जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाना चाहिए ताकि ऐसे मामले सामने नहीं आएं।
- राजीव नारायण मिश्रा, अपर पुलिस आयुक्त कानून, गौतमबुद्ध नगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।